हमीरपुर: जिले में कश्मीर वन बीट के तहत शिकारियों ने दो सांभरों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. शिकारी इन जानवरों को ले जाने की तैयारी में थे कि वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. विभागीय कर्मचारियों के आने की आहट सुनकर शिकारी मौके से भाग गए.
शिकारियों ने जंगली सांभर को उतार मौत के घाट
वन विभाग ने पुलिस को सूचना देकर मृत जानवरों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस और वन विभाग छानबीन में जुट गए हैं. पुलिस शिकारियों की तलाश कर रही है. वन विभाग की कश्मीर बीट में बुधवार की देर रात को आठ से दस शिकारियों की टोली ने दो जंगली सांभरों को मार गिराया. वन विभाग के दो कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो शिकारी अपना शिकार छोड़कर भाग गए.
टोलियां बनाकर जंगल में घूम रहे शिकारी
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही शिकारी टोलियां बनाकर साथ में अपने कुत्तों को लेकर शिकार की तलाश में जंगल-जंगल घूम रहे हैं. जिससे जंगली मुर्गों, सुअर, सांभर, सैल, कक्कड़, बारहसिंगा आदि कई प्रजातियों का अस्तित्व खतरे में है. वन्य प्राणियों का अवैध शिकार किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह से अवैध शिकार होता रहा तो कई वन्य प्राणियों की प्रजातियां लुप्त हो जाएंगी.
शिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज
डीएफओ वन विभाग एलसी बंदना का कहना है कि कर्मचारियों को गोलियों की आवाज सुनाई दी. जिससे अवैध शिकार का पता चला. जैसे ही हमारे कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो शिकारी नाले में थे. कर्मचारियों को देखकर वह भाग गए. दो जंगली सांभरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. शिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाकर छानबीन की जा रही है.