ETV Bharat / city

NH-103 पर ट्रक व कार में टक्कर, सड़क पर लगा लंबा जाम - barsar news

हमीरपुर के बड़सर में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. NH धर्मशाला-शिमला 103 पर भोटा के डिडवीं टिक्कर में ट्रक व कार आपस में टकरा गई. करीब एक घंटे बाद जाम खोला गया. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा.

Truck and car collision on NH-103
NH-103 पर ट्रक व कार में टक्कर
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 11:25 PM IST

बड़सर: जिला हमीरपुर के बड़सर में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. NH धर्मशाला-शिमला 103 पर भोटा के डिडवीं टिक्कर में ट्रक व कार की आपस में टक्कर हो गई.

जानकारी के अनुसार हादसा मोड़ पर ओवर टेक लेते समय हुआ. बाता दें कि जब कार बस से ओवर टेक ले रही थी तो उस समय कार ट्रक से जा टकराई. जिस कारण दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. हादसा शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ. जिसके बाद NH पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया.

बता दें कि करीब एक घंटे बाद जाम खोला गया. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा.

ये भी पढ़ेंः संगठन का पूरी तरह से डिजिटलाइजेशन करेगी भाजपा- राजीव बिंदल

बड़सर: जिला हमीरपुर के बड़सर में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. NH धर्मशाला-शिमला 103 पर भोटा के डिडवीं टिक्कर में ट्रक व कार की आपस में टक्कर हो गई.

जानकारी के अनुसार हादसा मोड़ पर ओवर टेक लेते समय हुआ. बाता दें कि जब कार बस से ओवर टेक ले रही थी तो उस समय कार ट्रक से जा टकराई. जिस कारण दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. हादसा शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ. जिसके बाद NH पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया.

बता दें कि करीब एक घंटे बाद जाम खोला गया. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा.

ये भी पढ़ेंः संगठन का पूरी तरह से डिजिटलाइजेशन करेगी भाजपा- राजीव बिंदल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.