ETV Bharat / city

Martyr Captain Mridul Sharma: शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, आंतकियों से लोहा लेते हुए पाई थी शहादत - advocate rohit sharma on martyr

शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा (martyr captain mridul sharma) के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि (tribute meeting in hamirpur) अर्पित की गई. स्टेट बार काउंसिल के सदस्य एडवोकेट रोहित शर्मा (advocate rohit sharma on martyr) ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर शहीद स्मारक को विकसित किया जाना चाहिए.

tribute to martyr captain mridul sharma in hamirpur
हमीरपुर में कैप्टन मृदुल शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 11:08 AM IST

हमीरपुर: अदम्य साहस के लिए गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा (martyr captain mridul sharma) के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. हमीरपुर शहर के शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा चौक (mridul sharma relation with himachal) पर उनके स्मारक एवं प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित (tribute meeting in hamirpur) करने के लिए शनिवार सुबह से ही गणमान्य लोगों के साथ भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों और आम नागरिकों का तांता लगा रहा.

इस मौके पर नगर परिषद हमीरपुर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे. स्टेट बार काउंसिल के सदस्य एडवोकेट रोहित शर्मा (advocate rohit sharma on martyr) ने कहा कि हमीरपुर जिला वीर भूमि है. यह हमीरपुर जिला के लिए गौरव का दिन है. हमीरपुर जिला मुख्यालय में शहीद स्मारक (shahid smarak in himachal) बनाया गया है. प्राथमिकता के आधार पर शहीद स्मारक को विकसित किया जाना चाहिए.

वीडियो

हालांकि यहां पर इस स्मारक को विकसित करने के लिए कार्य किया गया है, लेकिन और भी कार्य किया जाना चाहिए. बता दें कि शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा ने 1 जनवरी 2004 में आंतकवादियों से लोहा लेते हुए कश्मीर में शहादत का जाम पिया था. शहादत के बाद सेना ने मृदुल शर्मा को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित (Mridul Sharma honored with Gallantry Award) किया था.

गौरतलब है कि हमीरपुर जिला में कोई ऐसा बड़ा शहीद स्मारक अभी तक नहीं बन पाया है, जहां पर वीर शहीदों की शहादत की वीरगाथा वर्णित की गई हो. ऐसे में जिला मुख्यालय हमीरपुर पर स्थित शहीद कैप्टन शर्मा स्मारक को विकसित किए जाने की संभावना भी है और जरूरत भी.

ये भी पढ़ें: 1 January 2022: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

हमीरपुर: अदम्य साहस के लिए गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा (martyr captain mridul sharma) के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. हमीरपुर शहर के शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा चौक (mridul sharma relation with himachal) पर उनके स्मारक एवं प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित (tribute meeting in hamirpur) करने के लिए शनिवार सुबह से ही गणमान्य लोगों के साथ भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों और आम नागरिकों का तांता लगा रहा.

इस मौके पर नगर परिषद हमीरपुर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे. स्टेट बार काउंसिल के सदस्य एडवोकेट रोहित शर्मा (advocate rohit sharma on martyr) ने कहा कि हमीरपुर जिला वीर भूमि है. यह हमीरपुर जिला के लिए गौरव का दिन है. हमीरपुर जिला मुख्यालय में शहीद स्मारक (shahid smarak in himachal) बनाया गया है. प्राथमिकता के आधार पर शहीद स्मारक को विकसित किया जाना चाहिए.

वीडियो

हालांकि यहां पर इस स्मारक को विकसित करने के लिए कार्य किया गया है, लेकिन और भी कार्य किया जाना चाहिए. बता दें कि शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा ने 1 जनवरी 2004 में आंतकवादियों से लोहा लेते हुए कश्मीर में शहादत का जाम पिया था. शहादत के बाद सेना ने मृदुल शर्मा को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित (Mridul Sharma honored with Gallantry Award) किया था.

गौरतलब है कि हमीरपुर जिला में कोई ऐसा बड़ा शहीद स्मारक अभी तक नहीं बन पाया है, जहां पर वीर शहीदों की शहादत की वीरगाथा वर्णित की गई हो. ऐसे में जिला मुख्यालय हमीरपुर पर स्थित शहीद कैप्टन शर्मा स्मारक को विकसित किए जाने की संभावना भी है और जरूरत भी.

ये भी पढ़ें: 1 January 2022: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.