हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर के गांधी चौक पर हिमाचल प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी आश्रय परिवार संघ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में संघ के लोगों ने नेताजी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और नेताजी अमर रहे के नारे लगाए.
सवतंत्रता सेनानी आश्रय परिवार संघ ने दी नेताजी को श्रद्धांजलि
हिमाचल प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी आश्रय परिवार संघ के प्रधान पुरुषोत्तम लाल ने बताया कि वह हर वर्ष नेताजी की जयंती मनाते हैं. इसी उपलक्ष्य पर शनिवार को गांधी चौक पर नेताजी को श्रद्धांजलि दी गई. उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना के कारण संघ की बैठक नहीं हो पाई जिसके चलते इस बार आसपास के लोगों के साथ ही नेताजी की जयंती मनाई गई.
कोरोना के चलते संघ के लोग रहे मौजूद
पुरुषोत्तम लाल ने बताया कि नेताजी एक महान नायक और एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने कहा कि देश उनकी कुर्बानियो को नहीं भूल सकता और वह हमेशा उनके पदचिन्हों पर चलेंगे. बता दें कि कोरोनाकाल के कारण संघ के केवल कुछ ही लोग मौजूद थे. श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद संघ के लोगों ने गांधी चौक पर नेताजी अमर रहे के नारे भी लगाए.
पूरा देश कर रहा नेताजी को याद
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ और इनका निधन 18 अगस्त 1945 में हुआ था. जब इनकी मृत्यु हुई तो वह केवल 48 वर्ष के थे. आज पूरे देशभर में नेताजी की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है.
पढ़ें: कोई भी समाज सेवक कानून से ऊपर नहीं, बॉबी अवैध कब्जे पर चला रहे लंगरः डॉ. जनक राज