ETV Bharat / city

विक्रमादित्य सिंह का बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पर गंभीर आरोप, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें @ 7 PM - NIRF India Rankings 2022

विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day 2022) पर छात्रों को संबोधित (cm jairam on world youth skills day) करते हुए सीएम जयराम ने स्वरोजगार को बेरोजगारी के समाधान का सबसे बड़ा उपाय बताया. कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार ने किसान-बागवानों के साथ भद्दा मजाक कर रही है. पिछले साल प्रदेश के बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की वजह से किसान बागवानों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन बावजूद इसके महेंद्र सिंह ठाकुर ने कोई सीख नहीं ली. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 7:10 PM IST

'सवाल उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकें अजय ठाकुर, अब कबड्डी में करियर खत्म'

हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण पाल (Himachal Kabaddi Association general secretary Krishna Pal) ने अजय ठाकुर के आरोपों पर ETV भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में पलटवार करते हुए कहा कि अजय ठाकुर आरोप लगाने से पहले पूर्व महासचिव की धांधलियों पर सवाल उठाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में अजय ठाकुर की परफॉर्मेंस बिल्कुल खराब (Krishna Pal VS Ajay Thakur ) हो गई है, जिसके कारण आज अजय ठाकुर बौखला कर यह बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अजय ठाकुर के विकल्प के तौर पर 13 नंबर वाले खिलाड़ी को स्थान दिया जाएगा.

बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर क्षेत्रवाद की बीमारी से ग्रस्त: MLA विक्रमादित्य सिंह

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार ने किसान-बागवानों के साथ भद्दा मजाक कर रही है. पिछले साल प्रदेश के बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की वजह से किसान बागवानों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन बावजूद इसके महेंद्र सिंह ठाकुर ने कोई सीख नहीं ली. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह ठाकुर क्षेत्रवाद की बीमारी से ग्रसित हैं और वे बागवानों का दर्द नहीं समझते. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जमकर हमला साधा. उन्होंने कहा कि अब आखिरी महीनों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी छवि सुधारने के लिए प्रसाद बड़े प्रशासनिक फेरबदल कर रहे हैं.

World Youth Skills Day 2022: युवाओं को रोजगार दुनियाभर के सामने बड़ी चुनौती- सीएम जयराम ठाकुर

विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day 2022) पर छात्रों को संबोधित (cm jairam on world youth skills day) करते हुए सीएम जयराम ने स्वरोजगार को बेरोजगारी के समाधान का सबसे बड़ा उपाय बताया. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उच्च कौशल विकास को केंद्र में रखते हुए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम ने लगभग 16,000 हिमाचली युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वेब डिजाइनिंग, मशीन लर्निंग जैसे विषयों का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सरकारी संस्थानों और विश्वविद्यालयों के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए हैं.

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज का बयान: कांग्रेस के 4-5 विधायक BJP के संपर्क में, पूर्व मंत्री भी कतार में...

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने आज चंबा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के कुछ विधायक (Hansraj on Congress)भाजपा के संपर्क में हैं. कुछ दिनों पत चल जाएगा. वहीं, उन्होंने खीमी राम शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है, लेकिन राजनीति शह और मात का खेल है. कुछ समय पहले हमारे पार्टी में 2 निर्दलीय विधायक शामिल हुए थे.इससे कांग्रेस को झटका लगा. शायद उसी तरह की कोशिश कर रही,लेकिन कुछ नहीं होगा.

Himachal Drone Policy 2022: हिमाचल में जल्द उड़ते दिखाई देंगे ड्रोन, 4 कंपनियों से किया गया करार

हिमाचल में ड्रोन (drone in himachal) से जुड़ी हुई सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए गरुड़ परियोजना (Himachal Garud Project) शुरू की गई है. ड्रोन खरीदी के लिए चार कंपनियों से करार किया गया है.

NIRF India Rankings 2022: लिस्ट में IIT मंडी, IIM सिरमौर और NIT हमीरपुर ने बनाई जगह

राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की घोषणा दस कैटेगरी इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, कॉलेज, आर्किटेक्‍चर, लॉ, मेडिकल, डेंटल, रीसर्च और ओवरऑल के लिए की गई है. इस सूची में हिमाचल के संस्थानों को भी स्थान मिला है. आईआईटी मंडी, एनआईटी हमीरपुर, आईआईएम (NIRF India Rankings 2022) धौलाकुआं सिरमौर, शूलिनी यूनिवर्सिटी व जेपी यूनिवर्सिटी वाकनाघाट सोलन टॉप लिस्ट में शामिल हैं. देश के सर्वोच्च संस्थानों की ओवरऑल लिस्ट में आईआईटी मंडी का शामिल होना हिमाचल के लिए गौरव की बात है.

जर्जर हालत में सलोगड़ा का प्राइमरी स्कूल, शिक्षा मंत्री और सीएम महंगी गाड़ियों में रहे घूम, AAP लाएगी बदलाव: सुरजीत ठाकुर

शुक्रवार को प्राइमरी स्कूल सलोगड़ा (salogra primary school) की जर्जर हालत को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर की अगुवाई में आप कार्यकर्ता सलोगड़ा स्कूल पहुंचे. जहां उन्होंने अभिभावकों से बात कर जाना कि किस तरह से यहां पर बच्चों को समस्या पेश आ रही है. वहीं, उन्होंने अभिभावकों को आश्वासन भी दिया कि यदि हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो बेहतर सुविधा शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को दी जाएगी.

हमीरपुर: 'डीसी साहब 25 रुपये प्रति मरला की कीमत से धौलासिद्ध पावर प्रोजेक्ट वालों से खरीद ली हमारी जमीन'

हिमाचल में धौलासिद्ध पावर प्रोजेक्ट (Dhaulasidh Power Project in Himachal) के लिए 25 रुपये प्रति मरला की दर से जमीन का अधिकग्रहण होने से प्रभावित लोगों में भारी नाराजगी है. इस मामले में शुक्रवार को ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक (DC Hamirpur Debasweta Banik) से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने प्रोजेक्ट प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

शिमला पोर्टमोर स्कूल की दो नाबालिग बहनें लापता, टीम गठित कर तलाश में जुटी पुलिस

शिमला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर की दो नाबालिग छात्राएं लापता (students missing from shimla portmore school) हो गई हैं. परिजनों ने छोटा शिमला पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. परिजनों को शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उन्हें किडनैप करके अपने साथ ले गया हो. फिलहाल पुलिस ने टीम गठित कर दोनों नाबालिग बहनों की तलाश शुरू कर दी है.

हिमाचल में 977.47 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मंजूर, 3793 को मिलेगी नौकरी

हिमाचल सरकार ने राज्य में 977.47 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मंजूर किए (Investment proposal approved in Himachal) हैं. इन निवेश प्रस्तावों के तहत हिमाचल के 3793 पात्र युवाओं को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में कुल 18 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई.

NRI Murder Case in Kerala: एनआरआई हत्या मामले में आरोपियों की तलाश में कुल्लू पहुंची केरल पुलिस

27 जून को केरल के करसा गौड़ जिले में किडनैपिंग के बाद एक एनआरआई की हत्या (NRI murdered after kidnapping in Kerala) मामले में केरल पुलिस इन दिनों कुल्लू पहुंची है. जानकारी के अनुसार अबू बकर सिद्दीक नाम के एनआरआई को दुबई से केरल लौटने के लिए मजबूर किया गया था. अबू बकर के केरल पहुंचने पर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. केरल पुलिस को इनकी लोकेशन की डिटेल जिला कुल्लू में मिली है और अब केरल पुलिस ने कुल्लू पुलिस से भी आग्रह किया है कि वे इन आरोपियों की तलाश करें.

ये भी पढ़ें: Manimahesh Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा से सीख, पहली बार होगा यात्रियों का पंजीकरण, नालों किनारे नहीं लगा सकेंगे टेंट

'सवाल उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकें अजय ठाकुर, अब कबड्डी में करियर खत्म'

हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण पाल (Himachal Kabaddi Association general secretary Krishna Pal) ने अजय ठाकुर के आरोपों पर ETV भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में पलटवार करते हुए कहा कि अजय ठाकुर आरोप लगाने से पहले पूर्व महासचिव की धांधलियों पर सवाल उठाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में अजय ठाकुर की परफॉर्मेंस बिल्कुल खराब (Krishna Pal VS Ajay Thakur ) हो गई है, जिसके कारण आज अजय ठाकुर बौखला कर यह बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अजय ठाकुर के विकल्प के तौर पर 13 नंबर वाले खिलाड़ी को स्थान दिया जाएगा.

बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर क्षेत्रवाद की बीमारी से ग्रस्त: MLA विक्रमादित्य सिंह

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार ने किसान-बागवानों के साथ भद्दा मजाक कर रही है. पिछले साल प्रदेश के बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की वजह से किसान बागवानों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन बावजूद इसके महेंद्र सिंह ठाकुर ने कोई सीख नहीं ली. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह ठाकुर क्षेत्रवाद की बीमारी से ग्रसित हैं और वे बागवानों का दर्द नहीं समझते. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जमकर हमला साधा. उन्होंने कहा कि अब आखिरी महीनों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी छवि सुधारने के लिए प्रसाद बड़े प्रशासनिक फेरबदल कर रहे हैं.

World Youth Skills Day 2022: युवाओं को रोजगार दुनियाभर के सामने बड़ी चुनौती- सीएम जयराम ठाकुर

विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day 2022) पर छात्रों को संबोधित (cm jairam on world youth skills day) करते हुए सीएम जयराम ने स्वरोजगार को बेरोजगारी के समाधान का सबसे बड़ा उपाय बताया. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उच्च कौशल विकास को केंद्र में रखते हुए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम ने लगभग 16,000 हिमाचली युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वेब डिजाइनिंग, मशीन लर्निंग जैसे विषयों का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सरकारी संस्थानों और विश्वविद्यालयों के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए हैं.

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज का बयान: कांग्रेस के 4-5 विधायक BJP के संपर्क में, पूर्व मंत्री भी कतार में...

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने आज चंबा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के कुछ विधायक (Hansraj on Congress)भाजपा के संपर्क में हैं. कुछ दिनों पत चल जाएगा. वहीं, उन्होंने खीमी राम शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है, लेकिन राजनीति शह और मात का खेल है. कुछ समय पहले हमारे पार्टी में 2 निर्दलीय विधायक शामिल हुए थे.इससे कांग्रेस को झटका लगा. शायद उसी तरह की कोशिश कर रही,लेकिन कुछ नहीं होगा.

Himachal Drone Policy 2022: हिमाचल में जल्द उड़ते दिखाई देंगे ड्रोन, 4 कंपनियों से किया गया करार

हिमाचल में ड्रोन (drone in himachal) से जुड़ी हुई सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए गरुड़ परियोजना (Himachal Garud Project) शुरू की गई है. ड्रोन खरीदी के लिए चार कंपनियों से करार किया गया है.

NIRF India Rankings 2022: लिस्ट में IIT मंडी, IIM सिरमौर और NIT हमीरपुर ने बनाई जगह

राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की घोषणा दस कैटेगरी इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, कॉलेज, आर्किटेक्‍चर, लॉ, मेडिकल, डेंटल, रीसर्च और ओवरऑल के लिए की गई है. इस सूची में हिमाचल के संस्थानों को भी स्थान मिला है. आईआईटी मंडी, एनआईटी हमीरपुर, आईआईएम (NIRF India Rankings 2022) धौलाकुआं सिरमौर, शूलिनी यूनिवर्सिटी व जेपी यूनिवर्सिटी वाकनाघाट सोलन टॉप लिस्ट में शामिल हैं. देश के सर्वोच्च संस्थानों की ओवरऑल लिस्ट में आईआईटी मंडी का शामिल होना हिमाचल के लिए गौरव की बात है.

जर्जर हालत में सलोगड़ा का प्राइमरी स्कूल, शिक्षा मंत्री और सीएम महंगी गाड़ियों में रहे घूम, AAP लाएगी बदलाव: सुरजीत ठाकुर

शुक्रवार को प्राइमरी स्कूल सलोगड़ा (salogra primary school) की जर्जर हालत को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर की अगुवाई में आप कार्यकर्ता सलोगड़ा स्कूल पहुंचे. जहां उन्होंने अभिभावकों से बात कर जाना कि किस तरह से यहां पर बच्चों को समस्या पेश आ रही है. वहीं, उन्होंने अभिभावकों को आश्वासन भी दिया कि यदि हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो बेहतर सुविधा शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को दी जाएगी.

हमीरपुर: 'डीसी साहब 25 रुपये प्रति मरला की कीमत से धौलासिद्ध पावर प्रोजेक्ट वालों से खरीद ली हमारी जमीन'

हिमाचल में धौलासिद्ध पावर प्रोजेक्ट (Dhaulasidh Power Project in Himachal) के लिए 25 रुपये प्रति मरला की दर से जमीन का अधिकग्रहण होने से प्रभावित लोगों में भारी नाराजगी है. इस मामले में शुक्रवार को ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक (DC Hamirpur Debasweta Banik) से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने प्रोजेक्ट प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

शिमला पोर्टमोर स्कूल की दो नाबालिग बहनें लापता, टीम गठित कर तलाश में जुटी पुलिस

शिमला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर की दो नाबालिग छात्राएं लापता (students missing from shimla portmore school) हो गई हैं. परिजनों ने छोटा शिमला पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. परिजनों को शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उन्हें किडनैप करके अपने साथ ले गया हो. फिलहाल पुलिस ने टीम गठित कर दोनों नाबालिग बहनों की तलाश शुरू कर दी है.

हिमाचल में 977.47 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मंजूर, 3793 को मिलेगी नौकरी

हिमाचल सरकार ने राज्य में 977.47 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मंजूर किए (Investment proposal approved in Himachal) हैं. इन निवेश प्रस्तावों के तहत हिमाचल के 3793 पात्र युवाओं को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में कुल 18 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई.

NRI Murder Case in Kerala: एनआरआई हत्या मामले में आरोपियों की तलाश में कुल्लू पहुंची केरल पुलिस

27 जून को केरल के करसा गौड़ जिले में किडनैपिंग के बाद एक एनआरआई की हत्या (NRI murdered after kidnapping in Kerala) मामले में केरल पुलिस इन दिनों कुल्लू पहुंची है. जानकारी के अनुसार अबू बकर सिद्दीक नाम के एनआरआई को दुबई से केरल लौटने के लिए मजबूर किया गया था. अबू बकर के केरल पहुंचने पर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. केरल पुलिस को इनकी लोकेशन की डिटेल जिला कुल्लू में मिली है और अब केरल पुलिस ने कुल्लू पुलिस से भी आग्रह किया है कि वे इन आरोपियों की तलाश करें.

ये भी पढ़ें: Manimahesh Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा से सीख, पहली बार होगा यात्रियों का पंजीकरण, नालों किनारे नहीं लगा सकेंगे टेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.