ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - Jairam announcements on Himachal Day

हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सियासत तेज हो गई है. इन मुद्दे पर विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने तो चेतावनी दी है कि यदि मुख्य सचिव राम सुभग सिंह पर एक्शन नहीं लिया जाता है, तो सचिवालय का घेराव किया जाएगा. पढ़ें, हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 3:02 PM IST

Himachal Pradesh CS Ram Subhag Singh: बिना आग नहीं है धुआं! जयराम सरकार में अफसरशाही की 'हॉट सीट' पर विवादों का साया: हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सियासत तेज हो गई है. इन मुद्दे पर विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने तो चेतावनी दी है कि यदि मुख्य सचिव राम सुभग सिंह पर एक्शन नहीं लिया जाता है, तो सचिवालय का घेराव किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी राम सुभग सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं.

MC चुनाव पार्टी सिंबल पर करवाने को लेकर भाजपा असमंजस में! प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को नगर निगम शिमला के चुनावी मैदान में खुद को साबित करना है. पार्टी सत्ता के इस सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज (municipal elections in Himachal) करने का दावा तो कर रही है, लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि नगर निगम चुनाव पार्टी चिन्ह पर होंगे या नहीं. इसे लेकर सरकार अभी असमंजस की स्थिति में लग रही है.

KULLU: भूतनाथ पुल के मुद्दे को लेकर कांग्रेस निकालेगी अर्थी यात्रा: सरवरी में भूतनाथ पुल (Bhootnath bridge of kullu) के मुद्दे को लेकर कुल्लू कांग्रेस कमेटी उग्र हो गई है. शनिवार को कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर (MLA Kullu Sadar Sunder Thakur) ने कहा कि भुंतर में अब सरकार के द्वारा नया बीडीओ कार्यालय खोला गया है और उसमें कुल्लू ब्लॉक की पंचायतों को शामिल किया गया है. इसके अलावा नग्गर ब्लॉक की मलाणा पंचायत (Malana Panchayat of Naggar Block) को भुंतर ब्लॉक में शामिल किया गया है.

देशभर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गजों ने देशवासियों को हनुमान जयंती (hanuman jayanti 2022) की शुभकामनाएं दी हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (anurag thakur on hanuman jayanti) ने इस मौके पर भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना कर देशवासियों की खुशहाली की कामना की है.

सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की दी शुभकामनाएं: आज हनुमान जयंती है. चैत्र माह की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है. पूर्णिमा तिथि शनिवार सुबह 02:25 से शुरू होगी, जो रात्रि 12:24 मिनट पर समाप्त होगी. इस दिन रवि योग, हस्त व चित्रा नक्षत्र भी रहेगा. हनुमान जयंती के मौके पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर समेत कई दिग्गजों ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है.

निर्माणाधीन शिल्हा टनल में एक बार फिर रिसाव, मलबा व पानी आने से मची अफरा-तफरी: निर्माणाधीन शिल्हा टनल (under construction shilha tunnel) में एक बार फिर रिसाव (leakage in shilha tunnel) हुआ है. टनल के भीतर मलबा और पानी आने से निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और मजदूरों ने भाग कर जान बचाई. इस बारे में एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला (sdm kullu on shilha tunnel) ने बताया कि टनल में रिसाव की सूचना मिली है. किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.

जब आधी रात सड़कों पर उतर कर परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने लगाया नाका, रोकी गई 100 से अधिक गाड़ियां: शुक्रवार देर रात को चंडीगढ़ मनाली नेशन हाईवे (Chandigarh Manali Nation Highway in Mandi ) पर मंडी शहर के साथ लगते भ्यूली पुल पर नाका लगाया. नाके के दौरान बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले वाहनों की चेकिंग (Bikram Thakur checked vehicles on Chandigarh Manali Nation Highway) की गई.

CM जयराम ठाकुर की घोषणाओं का लोगों ने किया स्वागत, कहा: जब बिजली-पानी अपना, तो क्यों दें पैसा: चुनावी साल में प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को लुभाने का खूब प्रयास किया जा रहा है. शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam thakur on Himachal day) ने 75वें हिमाचल दिवस पर प्रदेश वासियों को तीन बड़ी सौगातें दीं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को चंबा में हिमाचल दिवस पर की गई तीन बड़ी घोषणाओं का उनके गृह क्षेत्र मंडी की जनता ने स्वागत किया है.

जयराम ठाकुर ने दी 'मुफ्त' की सौगात, कांग्रेस और 'आप' ने लिया आड़े हाथ: हिमाचल के 75वें स्थापना दिवस पर सीएम जयराम ने चंबा में जैसे ही 125 यूनिट फ्री बिजली और एचआरटीसी बसों में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी छूट सहित ग्रामीण इलाकों में पानी फ्री करने की घोषणा की,वैसे ही प्रदेश में सियासत का पारा चढ़ (Jairam announcements on Himachal Day)गया. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से हिमाचल सरकार पर निशाना साधा तो कांग्रेस ने भी जयराम सरकार को आड़े हाथ लिया.

सीएम ने महिलाओं के लिए बस किराए में 50% छूट का किया ऐलान, क्या परिवहन मंत्री थे फैसले से अनजान?: सीएम जयराम ठाकुर द्वारा महिलाओं को एचआरटीसी बस में 50 फीसदी रियायत दिए जाने से (Jairam Announcement on women fare discount) प्रदेश के परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर भी अंजान थे, हालांकि उन्होंने सीएम के इस फैसले का स्वागत (Bikram Singh on women fare discount) किया है.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार पर AAP का तंज, 'हर जगह FREE का मजाक उड़ाने वाले, चुनाव आने पर अपना रहे केजरीवाल मॉडल'

Himachal Pradesh CS Ram Subhag Singh: बिना आग नहीं है धुआं! जयराम सरकार में अफसरशाही की 'हॉट सीट' पर विवादों का साया: हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सियासत तेज हो गई है. इन मुद्दे पर विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने तो चेतावनी दी है कि यदि मुख्य सचिव राम सुभग सिंह पर एक्शन नहीं लिया जाता है, तो सचिवालय का घेराव किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी राम सुभग सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं.

MC चुनाव पार्टी सिंबल पर करवाने को लेकर भाजपा असमंजस में! प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को नगर निगम शिमला के चुनावी मैदान में खुद को साबित करना है. पार्टी सत्ता के इस सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज (municipal elections in Himachal) करने का दावा तो कर रही है, लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि नगर निगम चुनाव पार्टी चिन्ह पर होंगे या नहीं. इसे लेकर सरकार अभी असमंजस की स्थिति में लग रही है.

KULLU: भूतनाथ पुल के मुद्दे को लेकर कांग्रेस निकालेगी अर्थी यात्रा: सरवरी में भूतनाथ पुल (Bhootnath bridge of kullu) के मुद्दे को लेकर कुल्लू कांग्रेस कमेटी उग्र हो गई है. शनिवार को कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर (MLA Kullu Sadar Sunder Thakur) ने कहा कि भुंतर में अब सरकार के द्वारा नया बीडीओ कार्यालय खोला गया है और उसमें कुल्लू ब्लॉक की पंचायतों को शामिल किया गया है. इसके अलावा नग्गर ब्लॉक की मलाणा पंचायत (Malana Panchayat of Naggar Block) को भुंतर ब्लॉक में शामिल किया गया है.

देशभर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गजों ने देशवासियों को हनुमान जयंती (hanuman jayanti 2022) की शुभकामनाएं दी हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (anurag thakur on hanuman jayanti) ने इस मौके पर भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना कर देशवासियों की खुशहाली की कामना की है.

सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की दी शुभकामनाएं: आज हनुमान जयंती है. चैत्र माह की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है. पूर्णिमा तिथि शनिवार सुबह 02:25 से शुरू होगी, जो रात्रि 12:24 मिनट पर समाप्त होगी. इस दिन रवि योग, हस्त व चित्रा नक्षत्र भी रहेगा. हनुमान जयंती के मौके पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर समेत कई दिग्गजों ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है.

निर्माणाधीन शिल्हा टनल में एक बार फिर रिसाव, मलबा व पानी आने से मची अफरा-तफरी: निर्माणाधीन शिल्हा टनल (under construction shilha tunnel) में एक बार फिर रिसाव (leakage in shilha tunnel) हुआ है. टनल के भीतर मलबा और पानी आने से निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और मजदूरों ने भाग कर जान बचाई. इस बारे में एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला (sdm kullu on shilha tunnel) ने बताया कि टनल में रिसाव की सूचना मिली है. किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.

जब आधी रात सड़कों पर उतर कर परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने लगाया नाका, रोकी गई 100 से अधिक गाड़ियां: शुक्रवार देर रात को चंडीगढ़ मनाली नेशन हाईवे (Chandigarh Manali Nation Highway in Mandi ) पर मंडी शहर के साथ लगते भ्यूली पुल पर नाका लगाया. नाके के दौरान बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले वाहनों की चेकिंग (Bikram Thakur checked vehicles on Chandigarh Manali Nation Highway) की गई.

CM जयराम ठाकुर की घोषणाओं का लोगों ने किया स्वागत, कहा: जब बिजली-पानी अपना, तो क्यों दें पैसा: चुनावी साल में प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को लुभाने का खूब प्रयास किया जा रहा है. शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam thakur on Himachal day) ने 75वें हिमाचल दिवस पर प्रदेश वासियों को तीन बड़ी सौगातें दीं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को चंबा में हिमाचल दिवस पर की गई तीन बड़ी घोषणाओं का उनके गृह क्षेत्र मंडी की जनता ने स्वागत किया है.

जयराम ठाकुर ने दी 'मुफ्त' की सौगात, कांग्रेस और 'आप' ने लिया आड़े हाथ: हिमाचल के 75वें स्थापना दिवस पर सीएम जयराम ने चंबा में जैसे ही 125 यूनिट फ्री बिजली और एचआरटीसी बसों में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी छूट सहित ग्रामीण इलाकों में पानी फ्री करने की घोषणा की,वैसे ही प्रदेश में सियासत का पारा चढ़ (Jairam announcements on Himachal Day)गया. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से हिमाचल सरकार पर निशाना साधा तो कांग्रेस ने भी जयराम सरकार को आड़े हाथ लिया.

सीएम ने महिलाओं के लिए बस किराए में 50% छूट का किया ऐलान, क्या परिवहन मंत्री थे फैसले से अनजान?: सीएम जयराम ठाकुर द्वारा महिलाओं को एचआरटीसी बस में 50 फीसदी रियायत दिए जाने से (Jairam Announcement on women fare discount) प्रदेश के परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर भी अंजान थे, हालांकि उन्होंने सीएम के इस फैसले का स्वागत (Bikram Singh on women fare discount) किया है.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार पर AAP का तंज, 'हर जगह FREE का मजाक उड़ाने वाले, चुनाव आने पर अपना रहे केजरीवाल मॉडल'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.