ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

हिमाचल प्रदेश में जल्द ही स्पोर्ट्स पॉलिसी लाई जाएगी, जिससे हजारों खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वल्लभ कॉलेज मंडी में सोमवार को शुरू हूई नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ के (Sports Policy in Himachal) मौके पर कही. इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर दो रोमांचक मुकाबले हुए, पहले मुकाबले में भिवानी और हरियाणा, जबकि दूसरे मुकाबले में दिल्ली और कानपुर की महिला खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया. पढे़ं, शाम 7 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

top ten news himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 7:06 PM IST

Himachal land Infertile from Lentana:सरकार के पास नहीं कोई ठोस उपाय, जानें कहां से आई लेंटाना

हिमाचल की अधिकांश आबादी कृषि पर निर्भर (Himachal dependent on agriculture)है, लेकिन निरंतर बंजर होती भूमि से किसानों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है. केवल लेंटाना से ही 235491 हेक्टेयर वन व निजी भूमि बंजर हो चुकी. इसके अलावा जंगलों में आग फैलने का भी एक बड़ा कारण है. लेंटाना सूखने के बाद जल्दी आग पकड़ लेती है. जिसके कारण भी बड़ी संख्या में वन संपदा आग की भेंट चढ़ (Damage from Lentana in Himachal)र ही है. दरअसल लेंटाना ऐसी कंटीली झाड़ी है. जो कुछ दशक पहले अमेरिका से भारत (Lantana reached India from America)पहुंची.

Sports Policy in Himachal: जल्द हिमाचल में स्पोर्ट्स पॉलिसी लाएगी सरकार, हजारों खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ

हिमाचल प्रदेश में जल्द ही स्पोर्ट्स पॉलिसी लाई जाएगी, जिससे हजारों खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वल्लभ कॉलेज मंडी में सोमवार को शुरू हूई नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ के (Sports Policy in Himachal) मौके पर कही. इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर दो रोमांचक मुकाबले हुए, पहले मुकाबले में भिवानी और हरियाणा, जबकि दूसरे मुकाबले में दिल्ली और कानपुर की महिला खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया.

सोलन में दुकानदारों को चेतावनी! बिल बुक पर लिखना होगा लाइसेंस नंबर, मिलावट रोकने में असरदार होगा ये नियम

नया साल शुरू होने के साथ ही एफएसएसएआई के निए नियमों को लेकर सोलन में दुकानदारों को चेतावनी के साथ ही जागरूक करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. सोलन में खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों (shopkeepers in Solan) को खाद्य लाइसेंस का नंबर भी बिल बुक और केश मेमो पर अंकित करना अनिवार्य हो चुका है. अब नए निएयम के तहत ग्राहक बिल को एफएसएसएआई से जारी फूड सेफ्टी ऐप डाउनलोड करने के बाद एफएसएसएआई लाइसेंस नंबर भरकर सारी जानकारी ले सकता है.

FOUR MAJOR PROJECTS OF BILASPUR: हिमाचल के इस जिले में केंद्र की चार बड़ी परियोजनाओं पर कार्य जारी

वर्तमान समय में बिलासपुर जिला में केंद्र के सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट चलाए गए (dc bilaspur on Kiratpur Nerchowk Fourlane) हैं. जिसमें स्वास्थ्य के लिए एम्स, शिक्षा के लिए देश का पहला हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, सड़क सुविधा के लिए किरतपुर-नेरचौक फोरलेन व रेल सुविधा के लिए भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेल लाइन (FOUR MAJOR PROJECTS OF BILASPUR) शामिल है.

ITI admission in Himachal: 15 जनवरी तक आईटीआई में प्रवेश ले सकेंगे छात्र, संस्थान स्तर पर करवाया जा रहा स्पॉट राउंड

तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि आईटीआई में सत्र 2021-22 के लिए रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए संस्थान स्तर पर 15 जनवरी, 2022 तक केवल कार्य दिवसों में स्पॉट राउंड (Spot round for ITI admission) करवाया जा रहा है. वहीं, जो अभ्यर्थी ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं वे अपना पंजीकरण ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर कर सकते हैं.

करसोग की मतेहल पंचायत की जनता सर्दियों में भी पेयजल के लिए तरस रही, विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

करसोग उपमंडल की मतेहल पंचायत में लोगों को पेयजल समस्या का सामना (water problem in karsog) करना पड़ रहा है. गुस्साए लोगों ने जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल (water problem in matehal panchayat) उठाए हैं. विभाग की लापरवाही से नाराज पंचायत की जनता सोमवार को अधिशाषी अभियंता से मिलने पहुंची और उनसे समस्या के समाधान की मांग उठाई. जिसके बाद अधिकारियों को 24 घण्टे में समस्या का समाधान किए जाने के आदेश दिए गए हैं.

सरयोलसर झील में जूते पहनकर जा रहे पर्यटक, धार्मिक भावनाएं हो रहीं आहत: देव समाज कुल्लू

बीते दिनों पर्यटकों का एक दल सरयोलसर झील पहुंचा और इस दौरान पर्यटक जूते पहनकर जमी हुई झील पर चढ़ गए. सोशल मीडिया में जब पर्यटकों का यह फोटो वायरल हुआ तो स्थानीय देव समाज ने भी इस पर संज्ञान लिया. देव समाज का कहना है कि सरयोलसर झील श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है और यहां पर जूतों के साथ जाना (Shoes banned in Serolsar lake) निषेध है. लेकिन पर्यटकों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है जिस कारण लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही हैं. उन्होंने (Kullu Devi Devta Kardar Sangh) जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि सर्दियों के दौरान यहां पर पुलिसकर्मी की तैनाती की जाए.

नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस की कार्रवाई, राजगढ़ में 120 लीटर अवैध शराब बरामद

सिरमौर जिले में नशे का काला कारोबार करने (Sirmaur police against drugs) वालों पर पुलिस कड़ी निगरानी रखे हुए है. पुलिस द्वारा जीरो टॉलरेंस नीति के तहत नशाखोरों पर कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामले में राजगढ़ पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में अवैध शराब बरामद (Illegal liquor recovered in Rajgarh) की है. पहले मामले में 90 लीटर तो वहीं दूसरे मामले में 30 लीटर शराब बरामद की है. दोनों मामले की पुष्टि एसपी ओमापति जम्वाल ने की है.

Fire Incident in Theog: सैंज पंप हाउस में लगी आग, ऐसे बची कर्मचारियों की जान

ठियोग उपमंडल के तहत गुम्मा (Gumma in Theog Sub Division) के नजदीक पानी के पम्प हाउस सैंज के पास सोमवार को दिन के समय आग भड़क गई. हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया (Fire Incident at Sainj Pump House) है. लेकिन, यह अग्निकांड इतना भयंकर था कि इसका धुआं दो-तीन किलोमीटर के दायरे में फैल गया था..

हिमाचल में फिर कांपी धरती, लाहौल स्पीति और किन्नौर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

हिमाचल में एक बार फिर भूकंप (Earthquake in himachal) के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National center for seismology) ने की है. लाहौल स्पीति और किन्नौर में रात 12 बजे से लेकर 2.30 बजे के बीच में भूकंप के झटके महूसस (Earthquake in lahaul spiti) किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें : मनाली विंटर कार्निवाल: महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कुल्लवी नाटी डालकर मोह लिया सभी का मन

Himachal land Infertile from Lentana:सरकार के पास नहीं कोई ठोस उपाय, जानें कहां से आई लेंटाना

हिमाचल की अधिकांश आबादी कृषि पर निर्भर (Himachal dependent on agriculture)है, लेकिन निरंतर बंजर होती भूमि से किसानों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है. केवल लेंटाना से ही 235491 हेक्टेयर वन व निजी भूमि बंजर हो चुकी. इसके अलावा जंगलों में आग फैलने का भी एक बड़ा कारण है. लेंटाना सूखने के बाद जल्दी आग पकड़ लेती है. जिसके कारण भी बड़ी संख्या में वन संपदा आग की भेंट चढ़ (Damage from Lentana in Himachal)र ही है. दरअसल लेंटाना ऐसी कंटीली झाड़ी है. जो कुछ दशक पहले अमेरिका से भारत (Lantana reached India from America)पहुंची.

Sports Policy in Himachal: जल्द हिमाचल में स्पोर्ट्स पॉलिसी लाएगी सरकार, हजारों खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ

हिमाचल प्रदेश में जल्द ही स्पोर्ट्स पॉलिसी लाई जाएगी, जिससे हजारों खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वल्लभ कॉलेज मंडी में सोमवार को शुरू हूई नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ के (Sports Policy in Himachal) मौके पर कही. इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर दो रोमांचक मुकाबले हुए, पहले मुकाबले में भिवानी और हरियाणा, जबकि दूसरे मुकाबले में दिल्ली और कानपुर की महिला खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया.

सोलन में दुकानदारों को चेतावनी! बिल बुक पर लिखना होगा लाइसेंस नंबर, मिलावट रोकने में असरदार होगा ये नियम

नया साल शुरू होने के साथ ही एफएसएसएआई के निए नियमों को लेकर सोलन में दुकानदारों को चेतावनी के साथ ही जागरूक करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. सोलन में खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों (shopkeepers in Solan) को खाद्य लाइसेंस का नंबर भी बिल बुक और केश मेमो पर अंकित करना अनिवार्य हो चुका है. अब नए निएयम के तहत ग्राहक बिल को एफएसएसएआई से जारी फूड सेफ्टी ऐप डाउनलोड करने के बाद एफएसएसएआई लाइसेंस नंबर भरकर सारी जानकारी ले सकता है.

FOUR MAJOR PROJECTS OF BILASPUR: हिमाचल के इस जिले में केंद्र की चार बड़ी परियोजनाओं पर कार्य जारी

वर्तमान समय में बिलासपुर जिला में केंद्र के सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट चलाए गए (dc bilaspur on Kiratpur Nerchowk Fourlane) हैं. जिसमें स्वास्थ्य के लिए एम्स, शिक्षा के लिए देश का पहला हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, सड़क सुविधा के लिए किरतपुर-नेरचौक फोरलेन व रेल सुविधा के लिए भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेल लाइन (FOUR MAJOR PROJECTS OF BILASPUR) शामिल है.

ITI admission in Himachal: 15 जनवरी तक आईटीआई में प्रवेश ले सकेंगे छात्र, संस्थान स्तर पर करवाया जा रहा स्पॉट राउंड

तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि आईटीआई में सत्र 2021-22 के लिए रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए संस्थान स्तर पर 15 जनवरी, 2022 तक केवल कार्य दिवसों में स्पॉट राउंड (Spot round for ITI admission) करवाया जा रहा है. वहीं, जो अभ्यर्थी ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं वे अपना पंजीकरण ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर कर सकते हैं.

करसोग की मतेहल पंचायत की जनता सर्दियों में भी पेयजल के लिए तरस रही, विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

करसोग उपमंडल की मतेहल पंचायत में लोगों को पेयजल समस्या का सामना (water problem in karsog) करना पड़ रहा है. गुस्साए लोगों ने जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल (water problem in matehal panchayat) उठाए हैं. विभाग की लापरवाही से नाराज पंचायत की जनता सोमवार को अधिशाषी अभियंता से मिलने पहुंची और उनसे समस्या के समाधान की मांग उठाई. जिसके बाद अधिकारियों को 24 घण्टे में समस्या का समाधान किए जाने के आदेश दिए गए हैं.

सरयोलसर झील में जूते पहनकर जा रहे पर्यटक, धार्मिक भावनाएं हो रहीं आहत: देव समाज कुल्लू

बीते दिनों पर्यटकों का एक दल सरयोलसर झील पहुंचा और इस दौरान पर्यटक जूते पहनकर जमी हुई झील पर चढ़ गए. सोशल मीडिया में जब पर्यटकों का यह फोटो वायरल हुआ तो स्थानीय देव समाज ने भी इस पर संज्ञान लिया. देव समाज का कहना है कि सरयोलसर झील श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है और यहां पर जूतों के साथ जाना (Shoes banned in Serolsar lake) निषेध है. लेकिन पर्यटकों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है जिस कारण लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही हैं. उन्होंने (Kullu Devi Devta Kardar Sangh) जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि सर्दियों के दौरान यहां पर पुलिसकर्मी की तैनाती की जाए.

नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस की कार्रवाई, राजगढ़ में 120 लीटर अवैध शराब बरामद

सिरमौर जिले में नशे का काला कारोबार करने (Sirmaur police against drugs) वालों पर पुलिस कड़ी निगरानी रखे हुए है. पुलिस द्वारा जीरो टॉलरेंस नीति के तहत नशाखोरों पर कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामले में राजगढ़ पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में अवैध शराब बरामद (Illegal liquor recovered in Rajgarh) की है. पहले मामले में 90 लीटर तो वहीं दूसरे मामले में 30 लीटर शराब बरामद की है. दोनों मामले की पुष्टि एसपी ओमापति जम्वाल ने की है.

Fire Incident in Theog: सैंज पंप हाउस में लगी आग, ऐसे बची कर्मचारियों की जान

ठियोग उपमंडल के तहत गुम्मा (Gumma in Theog Sub Division) के नजदीक पानी के पम्प हाउस सैंज के पास सोमवार को दिन के समय आग भड़क गई. हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया (Fire Incident at Sainj Pump House) है. लेकिन, यह अग्निकांड इतना भयंकर था कि इसका धुआं दो-तीन किलोमीटर के दायरे में फैल गया था..

हिमाचल में फिर कांपी धरती, लाहौल स्पीति और किन्नौर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

हिमाचल में एक बार फिर भूकंप (Earthquake in himachal) के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National center for seismology) ने की है. लाहौल स्पीति और किन्नौर में रात 12 बजे से लेकर 2.30 बजे के बीच में भूकंप के झटके महूसस (Earthquake in lahaul spiti) किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें : मनाली विंटर कार्निवाल: महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कुल्लवी नाटी डालकर मोह लिया सभी का मन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.