हमीरपुरः बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध रंग-बिरंगे फूलों से महक उठा है. मंदिर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. पहली जनवरी को दिन के समय मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए. पूरा मंदिर परिसर बाबा के जयकारों से गूंज उठा.
बता दें कि साल के पहले दिन जहां हजारों श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे वहीं पूर्व संध्या पर भी श्रद्धालु कतारों में खड़े रहे और बाबा के दर्शन किए. बाबा बालक नाथ न्यास ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर नए साल के अवसर पर रातभर खुला रहा.
नव वर्ष की संध्या पर बाबा की भेंटों का गुणगान करने के लिए हिमाचली और पंजाबी प्रसिद्ध गायक वंदना धीमान, रवि चौधरी, विजय रत्न, दुर्गा रंगीला, उपकार बाबा, खुशी मरजाना ने श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया.
वहीं, सर्दियों से श्रद्धालुओं को बचाने के लिए आग की व्यवस्था भी मंदिर प्रबंधन की तरफ से की गई थी. साल के पहले दिन बाबा के दर्शनों के लिए देर रात तक श्रद्धालु मंदिर में पहुंचते रहे. मंदिर अधिकारी ओपी लखन पाल ने कहा कि नववर्ष के उपलक्ष्य पर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए गये थे. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए नववर्ष के खास अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. इसके अलावा श्रद्धालुओं के ठहरने का भी उचित प्रबंध किया गया.