हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों चोरों के हौंसले बुलंद है. रोजाना प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से चोरी के मामले सामने आ रहे (Theft Case in Hamirpur) हैं. ताजा मामले में हमीरपुर शहर में चोरी हुई (Theft in Pratap Nagar hamirpur) है. सोमवार की सुबह प्रतापनगर में चोरी की वारदात सामने आई है. जहां किराए के घर में रह रहे एक सरकारी अधिकारी के घर में इस शातिरों ने चोरी की वादात को अंजाम दिया. मामले में सदर थाना हमीरपुर पुलिस को शिकायत दी गई है. शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
हमीरपुर में बढ़े चोरी मामले: पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता हरीश चंद्र ने बताया कि वह घर में सो रहे थे. इस दौरान ही सुबह चार बजे के करीब किसी ने चोरी के वारदात को अंजाम दिया है. घर का दरवाजा अंदर से बंद नहीं था. ऐसे में चोर आसानी से कमरे के अंदर रखे मोबाइल और शर्ट में रखे ढाई हजार रूपये चुरा ले गया. घर से कुछ ही दूरी पर मोबाइल का कवर फेंका मिला. गौरतलब है कि हमीरपुर शहर में चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही है. कुछ दिन पहले चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई थी.
चेन स्नेचिंग मामला: प्रतापनगर में शाम को सैर कर रही एक बुजूर्ग महिला के गले से सोने की चेन झपटने का अज्ञात बाइक सवार ने प्रयास किया था. शातिर सोने की चेन को चुरा नहीं पाया था, लेकिन इस वारदात में बुजूर्ग महिला को गले पर हल्की चोटें लगी थी. महिला की सोने की चेन टूट गई थी. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. वहीं, शहर के बीचोंबीच एक निजी गल्र्ज पीजी में कुछ दिन पहले ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया.
पीजी में मोबाइल चोरी मामला: चोरी की इस वारदात को भी ठीक उसी तरह अंजाम दिया गया है जैसे प्रतापनगर में सोमवार तड़के चोरी की गई है. पीजी में शातिरों ने पहले मेन स्विच से बिजली की सप्लाई को बंद किया और बाद में कमरे में सो रही कोचिंग स्टूडेंट की मौजूदगी में ही दो मोबाइल चुरा लिए. इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लग पाया है. वहीं सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम ने कहा कि मामले में छानबीन की जा रही है. चोरी के दूसरे मामलों में पुलिस टीम तफतीश कर रही है.
ये भी पढ़ें: Hamirpur Medical College: सुबह मरीज और तीमारदार जागे तो नहीं मिले मोबाइल और रुपए