हमीरपुर: हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. 98.71 प्रतिशत अंक लाकर अथर्व ठाकुर ने प्रदेश भर में टॉप किया है. गीतांजलि पब्लिक स्कूल धनेटा के छात्र अथर्व ठाकुर ने कुल 691 अंक लेकर स्कूल और जिला का नाम रोशन किया है. अथर्व का कहना है कि वह एक वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं. अथर्व ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता-पिता को दिया है. अथर्व के पिता डॉ. अदीप फिजिक्स के लेक्चरर हैं, जबकि माता पुष्पा ठाकुर गृहिणी हैं.
10वीं की मेरिट में तीसरा स्थान हासिल करने वाली छात्रा साक्षी न्यूरोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं. साक्षी ने 98.43 प्रतिशत अंक लाकर पूरे राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है. साक्षी ने बताया कि वह 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती थी. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है.
बिलासपुर के ध्रुव शर्मा ने दूसरा और रक्षित ने 7वां स्थान प्राप्त किया
वहीं, बिलासपुर के ध्रुव शर्मा ने दूसरा और रक्षित ने 10वीं के मेरिट में सातवां स्थान प्राप्त किया है. रक्षित एक सैन्य अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता है.