हमीरपुर: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आईपीएच मंत्री की पोती को हेलीकॉप्टर के माध्यम से आईजीएमसी शिमला ले जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सुक्खू ने कहा कि मानव जीनव अमूल्य है और मानवता के नाते हर जीवन बचाना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि बेशक राजनीतिक जीवन में हम अलग-अलग पार्टियों से संबंध रखते हों, हमारे लिए एक व्यक्ति का जीनव बचाना जरूरी है.
सुखविंदर सिंह सुक्खू से ये सवाल पूछने पर कि आम आदमी को इस तरह की सुविधा क्यों नहीं मिल पाती है तो उन्होंने कहा कि आम आदमी को भी इस स्तर की सुविधा मिलनी चाहिए.
वहीं, बिलासपुर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पेश आई कथित लापरवाही के सवाल पर सुक्खू ने कहा कि मानवता के नाते हर व्यक्ति को सुविधा मिलनी चाहिए.
बता दें कि आईपीएच मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह की नौ साल की पोती कुछ दिन पहले खेलते हुए छत से गिर गई थी, जिससे उसके सर में गहरी चोट आ गई थी. बच्ची को उपचार के लिए मंडी अस्पताल से आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया था.
इसी बीच सीएम को हादसे की सूचना मिली तो उन्होंने अपना हेलीकॉप्टर मंडी भेज दिया था. जिससे लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ये प्रतिक्रिया दी.
दोनों ही दलों के नेता चाहे पक्ष हो या फिर विपक्ष आम जनमानस को सुविधा देने के दावे व दिलवाने के दावे तो करते हैं, लेकिन धरातल पर सब शून्य ही है. मानवता के यह दावे वीआईपी से आम इंसान तक पहुंचते-पहुंचते धूमिल हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें : टैक्सी स्टैंड की जमीन पर महिला ने की बाड़बंदी, यूनियन ने डीसी से लगाई मदद की गुहार