ETV Bharat / city

जयराम सरकार में लोगों का एक नल तक नहीं लगवा पा रहे धूमल, बीजेपी के शासन में हमीरपुर को नहीं मिला एक भी मंत्री: सुक्खू - Sukhvinder Singh Sukhu Statement On Dhumal

सीएम जयराम ठाकुर के कांग्रेस पार्टी के चार-चार कार्यकारी अध्यक्ष के फार्मूले पर किए गए कटाक्ष परपलटवार करते हुए हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने (Sukhu targets CM Jairam) पलटवार किया है. आखिर क्या बोले सुक्खू, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Sukhvinder Singh Sukhu
सुखविंदर सिंह सुक्खू
author img

By

Published : May 19, 2022, 5:38 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में दो बार मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल, जयराम सरकार में लोगों के घरों में एक नल तक नहीं लगा पा रहे हैं. इससे पता चलता है कि भाजपा सरकार में एक्स सीएम धूमल की यह कद्र हो चुकी है. सीएम जयराम ठाकुर के (Sukhvinder Singh Sukhu Statement On Dhumal) कांग्रेस पार्टी के चार-चार कार्यकारी अध्यक्ष के फार्मूले पर किए गए कटाक्ष पर पलटवार करते हुए हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति एवं टिकट आवंटन कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने (Sukhvinder Singh Sukhu) हमीरपुर के गांधी चौक पर जनसभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया है.

जनसभा को संबोधित करने से पहले सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) का हमीरपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. उखली से स्वागत रैली शुरू हुई और जिला मुख्यालय हमीरपुर तक उनका जोरदार स्वागत हुआ. उसके बाद ऐतिहासिक गांधी चौक पर जनसभा (Gandhi Chowk Hamirpur) को संबोधित करते हूए सुक्खू ने कहा कि पिछले दिनों सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के चार कार्यकारी अध्यक्षों तंज कसा था. सीएम जयराम ठाकुर यह बताए की भाजपा को पहली दफा सत्ता में लाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की आज भाजपा शासन में कद्र क्यों नहीं हो रही है. हमीरपुर जिले के साथ भाजपा सरकार में क्यों अन्याय हो रहा है. भाजपा शासन में हमीरपुर जिले को क्यों मंत्री नहीं मिला.

सुखविंदर सिंह सुक्खू

वहीं, पेपर लीक मामले पर सुक्खू ने तीन महीने के अंदर जांच पूरी करने की मांग करते हुए कहा कि पेपर लीक मामले में संलिप्त भाजपा नेताओं के रिश्तेदारों से लेकर पुलिस विभाग के (Sukhu on paper leak case) कर्मचारियों के रिश्तेदारों के नाम सार्वजनिक किए जाएं जो नकल के दम पर भर्ती हुए थे. इतना ही नहीं सूक्खू ने सीएम जयराम ठाकुर को बेचारा करार देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सीएम की नहीं बल्कि दिल्ली वाले नेताओं की चलती है. वहीं, चुनावों को लेकर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में किसी चेहरे को लेकर चुनाव नहीं लड़ा जाएगा हालांकि कार्यकर्ता जोश में आकर मुख्यमंत्री के नारे लगाते हैं. उन्होंने कहा कि चुनावों में कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होगा और सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें: पेपर लीक मामले में चुप्पी साधकर हिमाचल के DGP छुट्टी पर क्यों चले गए: प्रतिभा सिंह

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में दो बार मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल, जयराम सरकार में लोगों के घरों में एक नल तक नहीं लगा पा रहे हैं. इससे पता चलता है कि भाजपा सरकार में एक्स सीएम धूमल की यह कद्र हो चुकी है. सीएम जयराम ठाकुर के (Sukhvinder Singh Sukhu Statement On Dhumal) कांग्रेस पार्टी के चार-चार कार्यकारी अध्यक्ष के फार्मूले पर किए गए कटाक्ष पर पलटवार करते हुए हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति एवं टिकट आवंटन कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने (Sukhvinder Singh Sukhu) हमीरपुर के गांधी चौक पर जनसभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया है.

जनसभा को संबोधित करने से पहले सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) का हमीरपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. उखली से स्वागत रैली शुरू हुई और जिला मुख्यालय हमीरपुर तक उनका जोरदार स्वागत हुआ. उसके बाद ऐतिहासिक गांधी चौक पर जनसभा (Gandhi Chowk Hamirpur) को संबोधित करते हूए सुक्खू ने कहा कि पिछले दिनों सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के चार कार्यकारी अध्यक्षों तंज कसा था. सीएम जयराम ठाकुर यह बताए की भाजपा को पहली दफा सत्ता में लाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की आज भाजपा शासन में कद्र क्यों नहीं हो रही है. हमीरपुर जिले के साथ भाजपा सरकार में क्यों अन्याय हो रहा है. भाजपा शासन में हमीरपुर जिले को क्यों मंत्री नहीं मिला.

सुखविंदर सिंह सुक्खू

वहीं, पेपर लीक मामले पर सुक्खू ने तीन महीने के अंदर जांच पूरी करने की मांग करते हुए कहा कि पेपर लीक मामले में संलिप्त भाजपा नेताओं के रिश्तेदारों से लेकर पुलिस विभाग के (Sukhu on paper leak case) कर्मचारियों के रिश्तेदारों के नाम सार्वजनिक किए जाएं जो नकल के दम पर भर्ती हुए थे. इतना ही नहीं सूक्खू ने सीएम जयराम ठाकुर को बेचारा करार देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सीएम की नहीं बल्कि दिल्ली वाले नेताओं की चलती है. वहीं, चुनावों को लेकर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में किसी चेहरे को लेकर चुनाव नहीं लड़ा जाएगा हालांकि कार्यकर्ता जोश में आकर मुख्यमंत्री के नारे लगाते हैं. उन्होंने कहा कि चुनावों में कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होगा और सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें: पेपर लीक मामले में चुप्पी साधकर हिमाचल के DGP छुट्टी पर क्यों चले गए: प्रतिभा सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.