हमीरपुरः सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने मोदी सरकार को नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. राजेंद्र राणा ने कहा है कि हार्वर्ड व आईएमएफ की अध्ययन रिपोर्ट में भी नोटबंदी को खराब तरीके से लागू करने से नुक्सान होने का दावा किया गया है. अब केंद्र सरकार स्पष्ट करे कि ऐसे क्या कारण रहे कि बिना किसी तैयारी के देश पर नोटबंदी थोप दी गई थी.
विधायक ने कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक नोटबंदी के बाद तिमाही में ही देश की आर्थिक गतिविधियों में 2.2 फीसदी व नौकरियों में 2 से 3 फीसदी की गिरावट आई, जिससे जीडीपी को भी 2 फीसदी तक का झटका लगा था. आईएमएफ ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि 90 प्रतिशत वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ चुकी है और भारत में इस साल मंदी के आंकड़े काफी गंभीर बताए गए हैं.
विधायक ने कहा कि देश में बिगड़ते हालातों के लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेवार हैं. सरकार के गलत फैसलों का खमियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं और बेरोजगारों की फौज खड़ी हो रही है, लेकिन सरकार अब भी इससे उभरने के बजाए अच्छे दिनों का दिलासा दे रही है.
राजेंद्र राणा ने कहा कि अब भी केंद्र सरकार मंदी से निपटने के लिए स्थाई प्रबंध नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सब्जबाग तो दिखाए थे, लेकिन उनकी जगह पर दिलासों का झुनझुना जनता को थमा दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है. रिजर्व बैंक के पैसे पर सरकार ने काली नजर गढ़ा रखी हैं.
ये भी पढ़ें- बड़सर कॉलेज में नई SCA ने ली शपथ, शिवाली को मिली अध्यक्ष की कमान