हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की ओर से रविवार को सुबह के सत्र में आयोजित टीजीटी आर्ट्स पोस्ट कोड-795 की लिखित परीक्षा में सोलन जिला के एक सेन्टर में स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 786 के ही प्रश्नपत्र बांट दिए गए.
इस बात का खुलासा टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा देकर आए अभ्यर्थियों ने किया. इसके बाद आयोग ने स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 786 की परीक्षा को रद्द कर दिया, जबकि शाम के सत्र में अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी है. सोलन के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन को आयोग ने टीजीटी के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था.
परीक्षा समाप्त होने पर अभ्यर्थियों ने दी जानकारी
कुछ अभ्यर्थियों को यहां पर टीजीटी आर्ट्स के प्रश्नपत्र की जगह स्टेनो टाइपिस्ट के प्रश्नपत्र आवंटित कर दिए गए. परीक्षा समाप्त होने पर अभ्यर्थियों ने इसकी जानकारी दी. स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 786 की लिखित परीक्षा भी रविवार शाम को ही आयोजित की गई. मामला ध्यान में आने के उपरांत कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड- 786 की लिखित परीक्षा रद्द कर दी है.
उपमंडलाधिकारी सहित परीक्षा समन्वयकों से मांगा स्पष्टिकरण
टीजीटी आर्ट्स पोस्ट कोड -795 के 307 पदों के लिए परीक्षा प्रदेश भर में सुबह के सत्र में 192 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई. स्टेनो टाइपिस्ट के 33 पदों को भरने के लिए 5402 अभ्यर्थियों ने आवेदन कर रखा था. आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि स्टेनो टाइपिस्ट की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. संबंधित उपमंडलाधिकारी सहित परीक्षा समन्वयकों से स्पष्टिकरण मांगा गया है. इसके बाद आयोग आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी.