हमीरपुर: भारतीय मजदूर संघ से संबंधित हिमाचल ग्रामीण बैंक ऑफिसर संगठन और हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक कर्मचारी महासंघ की राज्य कार्यसमिति की बैठक रविवार को आयोजित की गई. मीटिंग में ऑफिसर संगठन के प्रदेश महासचिव एनके नंदा माचल और प्रदेश भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष पीसी शर्मा विशेष रूप में मौजूद रहे.
भारतीय मजदूर संघ की ग्रामीण बैंक इकाई के प्रदेश अध्यक्ष पीसी शर्मा ने कहा कि बैंक प्रबंधन बैंक कर्मियों से रविवार और अन्य छुट्टियों में भी काम करवा रहा है, जो नियमों के विपरीत है. उन्होंने कहा कि कर्मियों को ना तो वेतन दिया जा रहा है और ना ही कंपनसेटरी लीव दी जाती है.
ये भी पढ़ें: ज्वालामुखी में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 'क्वालिटी बाय डिजाइन' का समापन, 400 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने लिया भाग
संगठन के पदाधिकारियों ने सरकार को कड़े शब्दों में चेताया है कि अगर उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया जाता है, तो संगठन आंदोलन करने के लिए विवश होगा.
बता दें कि लंबे समय से संगठन मांगों को उठा रहा है, लेकिन सरकार इस पर कोई गौर नहीं कर रही हैं. जिससे दो टूक शब्दों में संगठन ने सरकार से जल्द से जल्द इस मामले में उचित कदम उठाने की मांग की है.