हमीरपुर :जिला हमीरपुर में शुक्रवार को 3 दिवसीय राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स एथलेटिक मीट का आगाज हुआ. राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स एथलेटिक मीट का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के तत्वधान में करवाया जा रहा है. एथलेटिक मीट में डीएसपी रेणु शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
स्पोर्ट्स एथलेटिक मीट के दौरान दौड़, लंबी कूद, उंची कूद, डिस्कस थ्रो, सहित कई प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं. डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल विश्वास शर्मा ने बताया कि एथलेटिक मीट में प्रदेशभर के 28 डीएवी स्कूलों के 350 बच्चे भाग ले रहे हैं.