ETV Bharat / city

हमीरपुर के सरकारी स्कूलों में बनाए जाएंगे 10 छोटे और 5 बड़े मैदान, खेल विभाग ने शुरू की कवायद

जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी रविशंकर ने बताया कि माइनर और मेजर बजट के तहत जिला में 15 मैदान स्कूलों में विकसित किए जाएंगे. इसके लिए जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हमीरपुर ने कवायद शुरू कर दी है. खेल मैदानों को विकसित करने के लिए खेल विभाग हमीरपुर ने निदेशालय को प्रपोजल भेज दिया है.

Sports Department will made grounds in government schools of Hamirpur
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी रविशंकर
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 12:20 PM IST

हमीरपुर: जिला के स्कूलों में छोटे और बड़े मैदान विकसित किए जाएंगे. इसके लिए जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हमीरपुर ने कवायद शुरू कर दी है. खेल मैदानों को विकसित करने के लिए खेल विभाग हमीरपुर ने निदेशालय को प्रपोजल भेज दिया है.

इस प्रपोजल में 10 छोटे और पांच पड़े मैदान विकसित करने की रूपरेखा तैयार की गई है. इससे स्कूलों में खेल मैदानों की कमी पूरी होगी और विद्यार्थियों को विभिन्न खेलों के लिए तैयारी करने का मंच भी मिलेगा. इसको लेकर स्कूल प्रबंधन के साथ मिलकर खेल विभाग ने औपचारिकताएं भी पूरी कर ली है.

जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी रविशंकर ने बताया कि माइनर और मेजर बजट के तहत जिला में 15 मैदान स्कूलों में विकसित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि माइनर बजट में 14 लाख और मेजर बजट में 24 लाख रुपये खर्च होंगे.

वीडियो रिपोर्ट

बजट के मंजूरी मिलते ही स्कूलों में खेल मैदानों का निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिमला में आयोजित एक बैठक में पिछले सप्ताह ही उन्होंने हिस्सा लिया. इस बैठक में इस बारे में चर्चा की गई है.

जिला खेल अधिकारी की मानें तो स्कूलों में विभाग की टीम ने 10 छोटे और पांच बड़े मैदान विकसित करने की योजना तैयार की है. इसके लिए स्कूल चिन्हित किए गए हैं. आगामी दिनों में अब निदेशालय से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इन खेल मैदानों के निर्माण के लिए कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शमशेर स्कूल नाहन ने खो दिया अपना जीनियस, पूर्व CBI निदेशक के निधन से सिरमौर में शोक की लहर

हमीरपुर: जिला के स्कूलों में छोटे और बड़े मैदान विकसित किए जाएंगे. इसके लिए जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हमीरपुर ने कवायद शुरू कर दी है. खेल मैदानों को विकसित करने के लिए खेल विभाग हमीरपुर ने निदेशालय को प्रपोजल भेज दिया है.

इस प्रपोजल में 10 छोटे और पांच पड़े मैदान विकसित करने की रूपरेखा तैयार की गई है. इससे स्कूलों में खेल मैदानों की कमी पूरी होगी और विद्यार्थियों को विभिन्न खेलों के लिए तैयारी करने का मंच भी मिलेगा. इसको लेकर स्कूल प्रबंधन के साथ मिलकर खेल विभाग ने औपचारिकताएं भी पूरी कर ली है.

जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी रविशंकर ने बताया कि माइनर और मेजर बजट के तहत जिला में 15 मैदान स्कूलों में विकसित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि माइनर बजट में 14 लाख और मेजर बजट में 24 लाख रुपये खर्च होंगे.

वीडियो रिपोर्ट

बजट के मंजूरी मिलते ही स्कूलों में खेल मैदानों का निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिमला में आयोजित एक बैठक में पिछले सप्ताह ही उन्होंने हिस्सा लिया. इस बैठक में इस बारे में चर्चा की गई है.

जिला खेल अधिकारी की मानें तो स्कूलों में विभाग की टीम ने 10 छोटे और पांच बड़े मैदान विकसित करने की योजना तैयार की है. इसके लिए स्कूल चिन्हित किए गए हैं. आगामी दिनों में अब निदेशालय से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इन खेल मैदानों के निर्माण के लिए कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शमशेर स्कूल नाहन ने खो दिया अपना जीनियस, पूर्व CBI निदेशक के निधन से सिरमौर में शोक की लहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.