हमीरपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में विश्व के प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 134वीं जयंती जिसे राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर राज्य स्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी का (Seminar in Hamirpur College) बुधवार को आयोजन किया जाएगा.
संगोष्ठी का विषय 'गणित का अन्य विषयों में महत्व' तय किया गया है. इस राज्य स्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी में हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीतिक शास्त्र, भूगोल, समाज शास्त्र, सार्वजनिक प्रशासन, कृषि, भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, स्वास्थ्य विज्ञान इत्यादि विषयों में गणित का क्या महत्व है इस पर प्रदेश के शोधार्थी, शिक्षाविद, इंजीनियर, डॉक्टर अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे.
संगोष्ठी में (Mathematics Day celebrated in Hamirpur) छात्रों के लिए राज्य स्तरीय गणित ओलंपियाड और प्रश्रोतरी प्रतियोगिता करवाई जाएगी. जिसमें प्रदेश भर के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेंगे. इस संगोष्ठी के संयोजक डॉ. एमएस मिश्र, समन्वयक डॉ. जीसी राणा, सह समन्वयक प्रो. राजेश कुमार, सचिव डॉ. पूनम शर्मा, प्रो. पवन कुमार और डॉ. निर्मल सिंह होंगे वहीं, संगोष्ठी की संरक्षक कॉलेज प्राचार्य डॉ. अंजू बत्ता सहगल होंगी.
राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर (NSCBM Govt College Hamirpur) की प्राचार्य डॉ. अंजू बत्ता सहगल ने बताया कि प्रदेश भर के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को इस संदर्भ में ऑनलाइन निमंत्रण पत्र भेज दिए गए हैं और उम्मीद है कि कम से कम (Seminar in HAMIRPUR College) 20 महाविद्यालयों के 50 शिक्षक और 100 के करीब छात्र इस राज्य स्तरीय संगोष्ठी में भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें : Khelo India Youth Games 2021: 5 फरवरी को हरियाणा में दमखम दिखाएंगे हिमाचल के खिलाड़ी, ऊना में ट्रायल