ETV Bharat / city

हमीरपुर की 82 ग्राम पंचायतों में दूसरे चरण का चुनाव, बनाए गए 476 पोलिंग स्टेशन - himachal latest news

मंगलवार को हमीरपुर जिला की 82 ग्राम पंचायतों में वोटिंग होगी. विकासखंड बमसन की 17, बिझड़ी की 17, भोरंज की 13, हमीरपुर की 8, नादौन की 20 और सुजानपुर की 7 ग्राम पंचायतों में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा.

panchayat elections in Hamirpur
हमीरपुर में पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 3:57 PM IST

हमीरपुर: पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को हमीरपुर जिला की 82 ग्राम पंचायतों में वोटिंग होगी. 476 वार्डों के 476 केंद्रों पर मतदान होगा. प्रशासन की ओर से चुनाव को लेकर पूरी तैयारी की गई है.

जिला की 82 ग्राम पंचायतों में मतदान

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवश्वेता बनिक ने बताया कि पहले चरण की समाप्ति के बाद अब दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 476 मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं और वहां सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं.

विकासखंड बिझड़ी की 17 ग्राम पंचायतों में चुनाव

उपायुक्त ने बताया कि विकासखंड बमसन की 17, बिझड़ी की 17, भोरंज की 13, हमीरपुर की 8, नादौन की 20 और सुजानपुर की 7 ग्राम पंचायतों में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. इन पंचायतों से संबंधित जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के लिए भी वोट डाले जाएंगे.

डीसी की लोगों से मतदान करने की अपील

देवश्वेता बनिक ने उक्त पंचायतों के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 संबंधी सभी आवश्यक सावधानियों एवं नियमों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव लोगों को भी मतदान का अवसर प्रदान किया जाएगा, लेकिन वह 4 बजे के बाद ही मतदान कर सकेंगे.

सुबह 8 बजे शुरू होगी मतदान प्रक्रिया

उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वह लोकतंत्र की इस सबसे छोटी इकाई में अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. उपायुक्त ने यह भी आग्रह किया है कि सभी सामान्य मतदाता निर्धारित समयावधि में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान अवश्य कर लें, ताकि उसके बाद कोरोना संक्रमित एवं गृह-संगरोध में रह रहे मतदाताओं को मतदान के लिए पर्याप्त समय मिल सके.

मंगलवार शाम को परिणाम होंगे घोषित

देवश्वेता बनिक ने बताया कि मतदान के बाद पंचायत प्रधान, उपप्रधान और पंचायत सदस्यों के मतों की गिनती पंचायतों में आरंभ कर दी जाएगी. वहीं, देर शाम तक इनके परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे जबकि, पंचायत समिति और जिला परिषद के मतों की गिनती विकासखंड मुख्यालयों पर 22 जनवरी को होगी.

विकासखंड बिझड़ी: इन पंचायतों में चुनाव

1. बिझड़ी
2. धंगोटा
3. ग्यारा ग्रां
4. चकमोह
5. दांदडू
6. करेर
7. गारली
8. कलवाल
9. बड़ाग्रां
10. जौड़े-अम्ब
11. ननांवा
12. टिक्कर राजपूतां
13. दलचेहड़ा
14. सोहारी
15. कठियाणा
16. समताना कलां
17. मोरसू सुल्तानी

विकासखंड बमसन: इन पंचायतों में चुनाव

1. भेरड़ा
2. चारियां-दी-धार
3. पुरली
4. गवारडू
5. बारीं
6. लम्बलू
7. धलोट
8. बधाणी
9. बराड़ा
10. डुग्घा
11. चम्बोह
12. दाड़ी
13. गसोता
14. टिक्कर बूहला
15. ढनवान
16. पंधेड़
17. काले अम्ब

विकासखंड भोरंज: इन पंचायतों में चुनाव

1. धमरोल
2. चौकी कनकरी
3. सधरियाण
4. कड़ोहता
5. बडैहर
6. लुददर महादेव
7. नन्धन
8. उखली
9. भगेटू
10. भुक्कड़
11. हनोह
12. करहा
13. धीरड़

विकासखंड सुजानपुर: इन पंचायतों में चुनाव

1. जंगल
2. बीड़-बगेहड़ा
3. चलोह
4. सपाहल
5. चमियाणा
6. बनाल
7. चबूतरा

विकासखंड नादौन: इन पंचायतों में चुनाव

1. धनेटा
2. ग्वाल-पत्थर
3. भदरूं
4. बदारन
5. झलाण
6. किटपल
7. अमलैहड़
8. कलूर
9. कोहला
10. मझियार
11. भदरोल
12. गौना
13. करौर
14. बसारल
15. कमलाह
16. लाहड कोटलू
17. बेला
18. पनसाई
19. हथोल
20. भरमोटी खुर्द

विकासखंड हमीरपुर: इन पंचायतों में चुनाव

1. कुठेड़ा
2. नेरी
3. बजूरी
4. देई-दा-नौण
5. ब्राहलड़ी
6. सेर-बलौणी
7. बल्ह
8. फरनोल

हमीरपुर: पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को हमीरपुर जिला की 82 ग्राम पंचायतों में वोटिंग होगी. 476 वार्डों के 476 केंद्रों पर मतदान होगा. प्रशासन की ओर से चुनाव को लेकर पूरी तैयारी की गई है.

जिला की 82 ग्राम पंचायतों में मतदान

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवश्वेता बनिक ने बताया कि पहले चरण की समाप्ति के बाद अब दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 476 मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं और वहां सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं.

विकासखंड बिझड़ी की 17 ग्राम पंचायतों में चुनाव

उपायुक्त ने बताया कि विकासखंड बमसन की 17, बिझड़ी की 17, भोरंज की 13, हमीरपुर की 8, नादौन की 20 और सुजानपुर की 7 ग्राम पंचायतों में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. इन पंचायतों से संबंधित जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के लिए भी वोट डाले जाएंगे.

डीसी की लोगों से मतदान करने की अपील

देवश्वेता बनिक ने उक्त पंचायतों के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 संबंधी सभी आवश्यक सावधानियों एवं नियमों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव लोगों को भी मतदान का अवसर प्रदान किया जाएगा, लेकिन वह 4 बजे के बाद ही मतदान कर सकेंगे.

सुबह 8 बजे शुरू होगी मतदान प्रक्रिया

उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वह लोकतंत्र की इस सबसे छोटी इकाई में अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. उपायुक्त ने यह भी आग्रह किया है कि सभी सामान्य मतदाता निर्धारित समयावधि में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान अवश्य कर लें, ताकि उसके बाद कोरोना संक्रमित एवं गृह-संगरोध में रह रहे मतदाताओं को मतदान के लिए पर्याप्त समय मिल सके.

मंगलवार शाम को परिणाम होंगे घोषित

देवश्वेता बनिक ने बताया कि मतदान के बाद पंचायत प्रधान, उपप्रधान और पंचायत सदस्यों के मतों की गिनती पंचायतों में आरंभ कर दी जाएगी. वहीं, देर शाम तक इनके परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे जबकि, पंचायत समिति और जिला परिषद के मतों की गिनती विकासखंड मुख्यालयों पर 22 जनवरी को होगी.

विकासखंड बिझड़ी: इन पंचायतों में चुनाव

1. बिझड़ी
2. धंगोटा
3. ग्यारा ग्रां
4. चकमोह
5. दांदडू
6. करेर
7. गारली
8. कलवाल
9. बड़ाग्रां
10. जौड़े-अम्ब
11. ननांवा
12. टिक्कर राजपूतां
13. दलचेहड़ा
14. सोहारी
15. कठियाणा
16. समताना कलां
17. मोरसू सुल्तानी

विकासखंड बमसन: इन पंचायतों में चुनाव

1. भेरड़ा
2. चारियां-दी-धार
3. पुरली
4. गवारडू
5. बारीं
6. लम्बलू
7. धलोट
8. बधाणी
9. बराड़ा
10. डुग्घा
11. चम्बोह
12. दाड़ी
13. गसोता
14. टिक्कर बूहला
15. ढनवान
16. पंधेड़
17. काले अम्ब

विकासखंड भोरंज: इन पंचायतों में चुनाव

1. धमरोल
2. चौकी कनकरी
3. सधरियाण
4. कड़ोहता
5. बडैहर
6. लुददर महादेव
7. नन्धन
8. उखली
9. भगेटू
10. भुक्कड़
11. हनोह
12. करहा
13. धीरड़

विकासखंड सुजानपुर: इन पंचायतों में चुनाव

1. जंगल
2. बीड़-बगेहड़ा
3. चलोह
4. सपाहल
5. चमियाणा
6. बनाल
7. चबूतरा

विकासखंड नादौन: इन पंचायतों में चुनाव

1. धनेटा
2. ग्वाल-पत्थर
3. भदरूं
4. बदारन
5. झलाण
6. किटपल
7. अमलैहड़
8. कलूर
9. कोहला
10. मझियार
11. भदरोल
12. गौना
13. करौर
14. बसारल
15. कमलाह
16. लाहड कोटलू
17. बेला
18. पनसाई
19. हथोल
20. भरमोटी खुर्द

विकासखंड हमीरपुर: इन पंचायतों में चुनाव

1. कुठेड़ा
2. नेरी
3. बजूरी
4. देई-दा-नौण
5. ब्राहलड़ी
6. सेर-बलौणी
7. बल्ह
8. फरनोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.