ETV Bharat / city

बड़सर में ये तीन वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित, SDM ने जारी किए आदेश

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 4:28 PM IST

बड़सर उपमंडल की दो पंचायतों के तीन वार्डों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. हमीरपुर में कोरोना वायरस के 339 केस हो गए हैं. इनमें से 51 एक्टिव केस हैं और 285 लोग इस महामारी से ठीक हो गए हैं जबकि तीन लोगों ने इस वायरस से अपनी जान गवां दी है.

containment zone  in badsar hamirpu
containment zone in badsar hamirpu

बड़सर/हमीरपुरः कोरोना संक्रमण के पॉजीटिव मामले सामने आने के बाद बड़सर उपमंडल की दो पंचायतों के तीन वार्डों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इस पर एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार की ओर से आदेश जारी किए गए हैं.

आदेशों के अनुसार पंचायत चकमोह के वार्ड दो में वैष्णो ढाबा से लेकर जालपा माता मंदिर तक और वार्ड एक में मझेठ सठ से शिव मंदिर (नजदीक जालपा मंदिर) तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसी प्रकार पंचायत धंगोटा के वार्ड एक गांव पंथयानी को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

एसडीएम ने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति या वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा. सरकारी और जरूरी सेवाओं में लगे व्यक्तियों और वाहनों को इसमें छूट रहेगी.

लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाइयां, रसोई गैस सिलेंडर सहित अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-द्वार पर ही की जाएगी. इन क्षेत्रों में अगले आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल या वाहन से यात्रा कर सकेगा. सडक़ पर या किसी सार्वजनिक स्थल पर खड़ा हो सकेगा. यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

वहीं, जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस के 339 केस हो गए हैं. इनमें से 51 एक्टिव केस हैं और 285 लोग इस महामारी से ठीक हो गए हैं जबकि तीन लोगों ने इस वायरस से अपनी जान गवां दी है. वहीं, हिमाचल में अब तक कोरोना वायरस के 3061 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1124 एक्टिव केस हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 1897 लोग कोरोना वायरस मात दे कर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 26 लोग इलाज के लिए बाहर जा चले गए हैं.

ये भी पढ़ें- बिजली-बस किराया बढ़ोतरी पर बोले सीएम, आर्थिकी को मजबूत करने के लिए गए कड़े फैसले

ये भी पढ़ें- SP ऑफिस को किया गया सेनिटाइज, कोरोना संक्रमित के प्रवेश के चलते आज बंद है कार्यालय

बड़सर/हमीरपुरः कोरोना संक्रमण के पॉजीटिव मामले सामने आने के बाद बड़सर उपमंडल की दो पंचायतों के तीन वार्डों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इस पर एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार की ओर से आदेश जारी किए गए हैं.

आदेशों के अनुसार पंचायत चकमोह के वार्ड दो में वैष्णो ढाबा से लेकर जालपा माता मंदिर तक और वार्ड एक में मझेठ सठ से शिव मंदिर (नजदीक जालपा मंदिर) तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसी प्रकार पंचायत धंगोटा के वार्ड एक गांव पंथयानी को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

एसडीएम ने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति या वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा. सरकारी और जरूरी सेवाओं में लगे व्यक्तियों और वाहनों को इसमें छूट रहेगी.

लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाइयां, रसोई गैस सिलेंडर सहित अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-द्वार पर ही की जाएगी. इन क्षेत्रों में अगले आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल या वाहन से यात्रा कर सकेगा. सडक़ पर या किसी सार्वजनिक स्थल पर खड़ा हो सकेगा. यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

वहीं, जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस के 339 केस हो गए हैं. इनमें से 51 एक्टिव केस हैं और 285 लोग इस महामारी से ठीक हो गए हैं जबकि तीन लोगों ने इस वायरस से अपनी जान गवां दी है. वहीं, हिमाचल में अब तक कोरोना वायरस के 3061 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1124 एक्टिव केस हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 1897 लोग कोरोना वायरस मात दे कर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 26 लोग इलाज के लिए बाहर जा चले गए हैं.

ये भी पढ़ें- बिजली-बस किराया बढ़ोतरी पर बोले सीएम, आर्थिकी को मजबूत करने के लिए गए कड़े फैसले

ये भी पढ़ें- SP ऑफिस को किया गया सेनिटाइज, कोरोना संक्रमित के प्रवेश के चलते आज बंद है कार्यालय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.