हमीरपुर/भोरंजः जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज में कोरोना वायरस की महामारी से बचाव को लेकर भोरंज एसडीएम डॉ. अमित शर्मा ने लोगों को सरकारी कार्यालयों में आने के बजाय ऑनलाइन सुविधा का प्रयोग करने का आह्वान किया है.
एसडीएम भोरंज ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने कार्यालयों में सामाजिक दूरी आदि के नियमों का पालन करने के निर्देश जारी किए हैं. ताकि ज्यादा लोग एक जगह एकत्रित न हों और वायरस को फैलने से रोका जा सके.
अमित शर्मा ने कहा कि लोगों के एक जगह एकत्रित न होने के कारण ही वायरस के संक्रमण को कम किया जा सकता है. उन्होंने भोरंज की जनता से अनुरोध है कि वे अधिक भीड़ वाली जगह पर न जाएं और जहां बहुत ही जरूरी कार्य हो उसी स्थान पर जाएं.
एसडीएम भोरंज ने कहा कि तहसील कार्यालय में विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन माध्यम / E-Distt. http://edistrict.hp.gov.in पर आवेदन करें या नजदीकी लोकमित्र केन्द्र के माध्यम से आवेदन करें.
तहसील कार्यालय में प्रार्थना पत्र प्रेषित करने के लिए ई-मेल tehbri-ham-hp@nic.in का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि इन तरीकों को अपना कर कार्यालयों में लोगों की भीड़ को कम किया जा सकता है और सामाजिक दूरी के नियम का पालन भी आसानी से किया जा सकता है. ऐसे में घर से बाहर निकलने पर हमेशा मास्क लगाएं या मुंह-नाक को कपड़े से ढक कर रखें.
ये भी पढ़ें- हिमाचल की सीमाओं को सील करने की नहीं कोई योजना, जारी रहेगी लोगों की आवाजाही- CM