बड़सर: जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर में एसडीएम प्रदीप कुमार ने गुरुवार को विकास खण्ड मुख्यालय बिझड़ी का दौरा किया. इस दौरान एसडीएम ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापार मण्डल के सदस्यों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
बैठक के दौरान एसडीएम ने बिझड़ी के ताल स्टेडियम की देखरेख करने के लिए स्थानीय पंचायत व व्यापार मण्डल को निर्देश दिए. शौचालय की समस्या से जूझ रहे बिझड़ी बाजार के लिए दो शौचालयों का निर्माण करवाने की बात कही गई. एसडीएम ने बाजार के दोनों छोरों मण्डी चौक व कुआं चौक पर सुलभ शौचालय बनाने के लिए निर्देश दिए.
इसके अलावा बाजार में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी भी पंचायत प्रतिनिधियो के हवाले की गई. एसडीएम ने पंचायत प्रतिनिधियों को हर एक दुकान में जाकर स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि अगर किसी दुकान के आगे पॉलीथीन पाया गया या दुकानदार खुले में कूड़ा फेंकता हुआ पाया गया तो उसका चालान काटा जाएगा.
ये भी पढ़ें: खोखाधारकों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई शुरू, PWD ने की निशानदेही