धर्मपुर/मंडीः उपमंडल धर्मपुर की संधोल पंचायत के वार्ड नंबर 5 में गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है, जिसमें डम्मी पेपर पर व्यक्ति का नाम अकिंत होने का समाचार प्राप्त हुआ है. जैसे ही इसकी शिकायत एसडीएम धर्मपुर को पंहुची उन्होंने तुंरत कार्रवाई करते हुए वोटिंग को रोक दिया. इस दौरान सभी मतपेटियों को धर्मपुर स्ट्रांग रूम लाने के आदेश दिये गए.
चुनाव में गड़बड़ी का मामला
वहीं, वोटों की गिनती पर भी रोक लगा दी गई. एसडीएम धर्मपुर से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को उपायुक्त मंडी और चुनाव आयोग शिमला के ध्यान में लाया गया है. साथ ही वहां क्या करना है, इसके लिए आगामी आदेश देने का आग्रह किया है.
दोबारा चुनाव होने की आशंका
मामले की गंभीरता को देखते हुए यहां दोबारा चुनाव भी हो सकते हैं. इससे भी इंनकार नहीं किया जा सकता. धर्मपुर में यह पहला मामला सामने आया हैं, जहां ऐसी गड़बड़ी की शिकायत मिली है.
मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में लाने के आदेश जारी
एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि शिकायत मिलते ही इस पर तुंरत कार्रवाई की गई है और सभी मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में लाने के आदेश जारी कर दिये गए हैं और जैसे ही आदेश आयेंगे उसके बाद आगामी कार्रवाई की जायेगी . इसके अलावा परिणाम निकालने पर भी रोक लगाई गई है.