ETV Bharat / city

झिरालड़ी में कार-स्कूटी में जोरदार टक्कर, हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल - बड़सर सड़क हादसा

झिरालड़ी के पास कार व स्कूटी के बीच जबरदस्त भिंडत हो गई, जिसमें स्कूटी पर सवार महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई. हादसे में गम्भीर रूप से घायल महिला को भोटा पीएचसी ले जाया गया. महिला की नाजुक हालत को देखते हुए हमीरपुर रेफर कर दिया गया.

Road accident in Jhiraladi woman seriously injured
सड़क हादसा
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 8:33 AM IST

हमीरपुरः भोटा से कुछ दूरी पर झिरालड़ी के पास कार व स्कूटी के बीच जबरदस्त भिंड़त हो गई. इस हादसे में स्कूटी पर सवार महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई.

महिला की पहचान रंजना कुमारी के रूप में हुई है. घायल महिला बड़सर स्थित अपने पति की कैंटीन से घर लदरौर जा रही थी, जबकि कार ऊना की तरफ जा रही थी. झिरालड़ी के पास दोनों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई.

हादसे में गम्भीर रूप से घायल महिला को भोटा पीएचसी ले जाया गया. महिला की नाजुक हालत को देखते हुए हमीरपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

इस बारे में भोटा पुलिस कक्ष के प्रभारी अजैब सिहं का कहना है की चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली करवाई शुरू कर दी गई है.

हमीरपुरः भोटा से कुछ दूरी पर झिरालड़ी के पास कार व स्कूटी के बीच जबरदस्त भिंड़त हो गई. इस हादसे में स्कूटी पर सवार महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई.

महिला की पहचान रंजना कुमारी के रूप में हुई है. घायल महिला बड़सर स्थित अपने पति की कैंटीन से घर लदरौर जा रही थी, जबकि कार ऊना की तरफ जा रही थी. झिरालड़ी के पास दोनों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई.

हादसे में गम्भीर रूप से घायल महिला को भोटा पीएचसी ले जाया गया. महिला की नाजुक हालत को देखते हुए हमीरपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

इस बारे में भोटा पुलिस कक्ष के प्रभारी अजैब सिहं का कहना है की चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली करवाई शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.