ETV Bharat / city

कानूनगो का रिश्वत लेने का मामला: भ्रष्टाचार में संलिप्त कर्मचारियों-अधिकारियों पर होगी कार्रवाई: महेंद्र सिंह - राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति से काम कर रही है. भ्रष्टाचारी कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. मंत्री ने कहा कि ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को बिल्कुल भी नहीं बचाया जाएगा.

Revenue Minister Mahendra Singh Thakur on bribery case of Kanungo in hamirpur
राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 7:24 PM IST

हमीरपुरः हाल ही में हमीरपुर जिला से कानूनगो का रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में कानून एक कारोबारी से एक लाख रूपये की रिश्वत की मांग कर रहा था. नोट गिनते हुए कानूनगो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद कानूनगो को सस्पेंड कर दिया गया था.

राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने वायरल वीडियो को लेकर कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में पहले ही जिला प्रशासन ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज कर लिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति से काम कर रही है. ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. मंत्री ने कहा कि ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को बिल्कुल भी नहीं बचाया जाएगा.

आपको बता दें कि पिछले दिनों हमीरपुर जिला में एक वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें राजस्व विभाग का एक कानूनगो एक लाख की रिश्वत लेता हुआ दिखाई दे रहा था. इस मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कानूनगो को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही भोरंज तहसील मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है. वहीं, विजिलेंस ने भी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन में शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः हमीरपुर में संविधान दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती

हमीरपुरः हाल ही में हमीरपुर जिला से कानूनगो का रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में कानून एक कारोबारी से एक लाख रूपये की रिश्वत की मांग कर रहा था. नोट गिनते हुए कानूनगो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद कानूनगो को सस्पेंड कर दिया गया था.

राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने वायरल वीडियो को लेकर कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में पहले ही जिला प्रशासन ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज कर लिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति से काम कर रही है. ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. मंत्री ने कहा कि ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को बिल्कुल भी नहीं बचाया जाएगा.

आपको बता दें कि पिछले दिनों हमीरपुर जिला में एक वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें राजस्व विभाग का एक कानूनगो एक लाख की रिश्वत लेता हुआ दिखाई दे रहा था. इस मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कानूनगो को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही भोरंज तहसील मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है. वहीं, विजिलेंस ने भी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन में शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः हमीरपुर में संविधान दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.