ETV Bharat / city

कौशल विकास निगम के तहत स्किल रजिस्टर में पंजीकरण शुरू, योग्यता अनुसार मिलेगा रोजगार: DC - स्किल रजिस्टर में पंजीकरण शुरू

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार हमीरपुर जिला में भी युवाओं को बड़े पैमाने पर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के माध्यम से युवाओं का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया गया है.

Registration started under Himachal Pradesh Skill Development Corporation in hamirpur
उपायुक्त हरिकेश मीणा
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 2:59 PM IST

हमीरपुर: कोरोना महामारी के चलते युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के तहत एक विशेष पहल शुरू की है. इसके चलते बाहरी राज्यों में अपना रोजगार एवं व्यवसाय छोड़कर घर लौटे पढ़े-लिखे और विभिन्न क्षेत्रों में कुशल युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं युवाओं का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया गया है.

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार हमीरपुर जिला में भी युवाओं को बड़े पैमाने पर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के माध्यम से युवाओं का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया गया है. इच्छुक युवा ऑनलाइन लिंक- स्किल रजिस्टर https://skillregister.hp.gov.in पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण के बाद कौशल विकास निगम युवाओं की शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यता और दक्षता के अनुसार उनका वर्गीकरण कर रही है. इसके बाद विभिन्न कंपनियों एवं प्रतिष्ठानों की मांग के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए युवाओं के साथ सीधा संपर्क किया जा रहा है.

ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया

उपायुक्त ने कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया बहुत ही आसान है. उन्होंने जिला के इच्छुक युवाओं को इसका लाभ उठाने और अधिक से अधिक संख्या में स्किल रजिस्टर में ऑनलाइन पंजीकरण करवाने की अपील भी की है. उन्होंने कहा कि अभी तक जिला के लगभग 2,903 युवा स्किल रजिस्टर पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा चुके हैं. इनमें से 100 से अधिक पढ़े-लिखे युवाओं को बड़ी कंपनियों में रोजगार के प्रस्ताव भी मिल चुके हैं. हरिकेश मीणा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के अलावा जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय को भी इस दिशा में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पढ़े-लिखे युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध हो सके.

हरिकेश मीणा ने कहा कि पंजीकरण के संबंध में किसी युवा को कोई दिक्कत आ रही है, तो वह उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्थापित हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के कार्यालय या जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकता है. स्टेट हेल्पलाइन नंबर 0177-2623383 पर भी युवा महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं. उन्होंने जिला के युवाओं से स्किल रजिस्टर का लाभ उठाने की अपील की है.

ये भी पढे़ं: कांगड़ा में कोरोना के 7 मामले आए सामने, दो सेना के जवान भी शामिल

हमीरपुर: कोरोना महामारी के चलते युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के तहत एक विशेष पहल शुरू की है. इसके चलते बाहरी राज्यों में अपना रोजगार एवं व्यवसाय छोड़कर घर लौटे पढ़े-लिखे और विभिन्न क्षेत्रों में कुशल युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं युवाओं का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया गया है.

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार हमीरपुर जिला में भी युवाओं को बड़े पैमाने पर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के माध्यम से युवाओं का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया गया है. इच्छुक युवा ऑनलाइन लिंक- स्किल रजिस्टर https://skillregister.hp.gov.in पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण के बाद कौशल विकास निगम युवाओं की शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यता और दक्षता के अनुसार उनका वर्गीकरण कर रही है. इसके बाद विभिन्न कंपनियों एवं प्रतिष्ठानों की मांग के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए युवाओं के साथ सीधा संपर्क किया जा रहा है.

ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया

उपायुक्त ने कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया बहुत ही आसान है. उन्होंने जिला के इच्छुक युवाओं को इसका लाभ उठाने और अधिक से अधिक संख्या में स्किल रजिस्टर में ऑनलाइन पंजीकरण करवाने की अपील भी की है. उन्होंने कहा कि अभी तक जिला के लगभग 2,903 युवा स्किल रजिस्टर पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा चुके हैं. इनमें से 100 से अधिक पढ़े-लिखे युवाओं को बड़ी कंपनियों में रोजगार के प्रस्ताव भी मिल चुके हैं. हरिकेश मीणा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के अलावा जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय को भी इस दिशा में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पढ़े-लिखे युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध हो सके.

हरिकेश मीणा ने कहा कि पंजीकरण के संबंध में किसी युवा को कोई दिक्कत आ रही है, तो वह उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्थापित हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के कार्यालय या जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकता है. स्टेट हेल्पलाइन नंबर 0177-2623383 पर भी युवा महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं. उन्होंने जिला के युवाओं से स्किल रजिस्टर का लाभ उठाने की अपील की है.

ये भी पढे़ं: कांगड़ा में कोरोना के 7 मामले आए सामने, दो सेना के जवान भी शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.