ETV Bharat / city

HAMIRPUR: हिमाचल में भरे जाएंगे ड्राइंग मास्टर के 50 पद, काउंसलिंग की तिथियां घोषित - drawing teacher vacancy in himachal pradesh 2021

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक (Elementary Education Deputy Director Hamirpur) कार्यालय हमीरपुर ने ड्राइंग मास्टर के 50 पदों को (Recruitment for 50 posts of Drawing Master) बैचबाइज आधार पर भरने के लिए काउंसलिंग की तिथियां घोषित कर दी हैं.

Elementary Education Deputy Director
फोटो.
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 4:48 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 6:01 PM IST

हमीरपुर: प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक (Elementary Education Deputy Director Hamirpur) कार्यालय हमीरपुर ने ड्राइंग मास्टर के 25 पदों को (Recruitment for 50 posts of Drawing Master) बैचबाइज आधार पर भरने के लिए काउंसलिंग की तिथियां घोषित कर दी हैं. हमीरपुर जिले से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों की काउंसलिंग 25 नवंबर और प्रदेश के दूसरे जिलों से संबंधित उम्मीदवार 26 नवंबर को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.

इसमें सामान्य वर्ग के 2006 बैच से नौ पद, सामान्य वर्ग ईडब्ल्यूएस वर्ग के 2006 बैच से तीन पद, एससी 2007 बैच से पांच पद, एससी बीपीएल 2007 बैच से एक पद, ओबीसी 2007 बैच से चार पद, ओबीसी बीपीएल 2007 बैच से एक पद, एसटी 2010 बैच से एक पद और एसटी बीपीएल अप टू डेट बैच से एक पद भरा जाना है.

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक (Elementary Education Deputy Director Hamirpur) हमीरपुर संजय ठाकुर ने बताया कि उक्त पदों के लिए काउंसलिंग हेतू हमीरपुर जिले के सभी रोजगार कार्यालयों द्वारा नाम प्रस्तुत किए गए हैं. उसके अनुसार कॉल लेटर सभी अभ्यार्थियों को भेज दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिले से संबंधित अगर कोई अभ्यर्थी उपरोक्त पद दर्शाई गई श्रेणी व बैच से संबंधित है व संबंधित रोजगार अधिकारी द्वारा नाम प्रेषित नहीं किया गया है या गलती से नाम छूट गया हो या शैक्षणिक योग्यता पूरा करता है, तो वह भी उक्त तिथि पर काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं, वे 25 नवंबर सुबह 11 बजे सीधे तौर पर कार्यालय में भाग ले सकते हैं.

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक (Elementary Education Deputy Director Hamirpur) हमीरपुर संजय ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के दूसरे जिलों के उम्मीदवार 26 नवंबर को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं. अभ्यर्थी कोविड-19 दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर ही काउंसलिंग में आएं. उन्होंने कहा कि ड्राइंग मास्टर के (Recruitment for 50 posts of Drawing Master) 50 पद भरे जा रहे हैं. इनमें 25 पद बैचबाइज और 25 पदों को काउंसलिंग आधार पर भरा जाना है. ऐसे में 25 पदों को भरने के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी (Counseling schedule released) किया गया है. जिले के पात्र अभ्यर्थी 25 नवंबर को और दूसरे जिले के पात्र अभ्यर्थी 26 नवम्बर को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Farm Laws : संसद के शीतकालीन सत्र में रद्द होंगे तीनों कानून, कैबिनेट ने लगाई मुहर

हमीरपुर: प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक (Elementary Education Deputy Director Hamirpur) कार्यालय हमीरपुर ने ड्राइंग मास्टर के 25 पदों को (Recruitment for 50 posts of Drawing Master) बैचबाइज आधार पर भरने के लिए काउंसलिंग की तिथियां घोषित कर दी हैं. हमीरपुर जिले से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों की काउंसलिंग 25 नवंबर और प्रदेश के दूसरे जिलों से संबंधित उम्मीदवार 26 नवंबर को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.

इसमें सामान्य वर्ग के 2006 बैच से नौ पद, सामान्य वर्ग ईडब्ल्यूएस वर्ग के 2006 बैच से तीन पद, एससी 2007 बैच से पांच पद, एससी बीपीएल 2007 बैच से एक पद, ओबीसी 2007 बैच से चार पद, ओबीसी बीपीएल 2007 बैच से एक पद, एसटी 2010 बैच से एक पद और एसटी बीपीएल अप टू डेट बैच से एक पद भरा जाना है.

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक (Elementary Education Deputy Director Hamirpur) हमीरपुर संजय ठाकुर ने बताया कि उक्त पदों के लिए काउंसलिंग हेतू हमीरपुर जिले के सभी रोजगार कार्यालयों द्वारा नाम प्रस्तुत किए गए हैं. उसके अनुसार कॉल लेटर सभी अभ्यार्थियों को भेज दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिले से संबंधित अगर कोई अभ्यर्थी उपरोक्त पद दर्शाई गई श्रेणी व बैच से संबंधित है व संबंधित रोजगार अधिकारी द्वारा नाम प्रेषित नहीं किया गया है या गलती से नाम छूट गया हो या शैक्षणिक योग्यता पूरा करता है, तो वह भी उक्त तिथि पर काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं, वे 25 नवंबर सुबह 11 बजे सीधे तौर पर कार्यालय में भाग ले सकते हैं.

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक (Elementary Education Deputy Director Hamirpur) हमीरपुर संजय ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के दूसरे जिलों के उम्मीदवार 26 नवंबर को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं. अभ्यर्थी कोविड-19 दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर ही काउंसलिंग में आएं. उन्होंने कहा कि ड्राइंग मास्टर के (Recruitment for 50 posts of Drawing Master) 50 पद भरे जा रहे हैं. इनमें 25 पद बैचबाइज और 25 पदों को काउंसलिंग आधार पर भरा जाना है. ऐसे में 25 पदों को भरने के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी (Counseling schedule released) किया गया है. जिले के पात्र अभ्यर्थी 25 नवंबर को और दूसरे जिले के पात्र अभ्यर्थी 26 नवम्बर को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Farm Laws : संसद के शीतकालीन सत्र में रद्द होंगे तीनों कानून, कैबिनेट ने लगाई मुहर

Last Updated : Nov 25, 2021, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.