बड़सर: जिला हमीरपुर में मार्शल आर्ट के प्रशिक्षुओं ने रैली निकालकर नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर बच्चों ने नशे के दुष्प्रभावों के नारे भी लगाए और लोगों को जागरूक किया.
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान मार्शल आर्ट के प्रशिक्षुओं ने अपने हुनर का भी प्रदर्शन किया और इसके बाद रैली निकालकर नशा मुक्ति का संदेश दिया. अंतरराष्ट्रीय कोच मास्टर दिनेश कुमार ने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया. दिनेश कुमार ने बच्चों को आत्मरक्षा के लिए ताइक्वांडो प्रशिक्षण को बहुत ही उपयोगी बताया. इस दौरान डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा भी रैली में उपस्थित रहे. डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने नशे के खिलाफ बच्चों को जागरूक किया और खेलों में रुचि लेने का आग्रह किया.
डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने बच्चों को नशे से दूर रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बच्चे समाज में नशा मुक्ति के संदेश को व्यापकता से प्रचारित करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. बच्चे देश का भविष्य है और आने वाली पीढ़ियों को नशे से दूर रखना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए.