ETV Bharat / city

हमीरपुर में राजीव शुक्ला ने समझाया गोबर का फार्मूला, बोले: छत्तीसगढ़ में युवक ने 90 लाख का गोबर बेचा तो महिला अफसर ने कर ली शादी - हमीरपुर में राजीव शुक्ला

हमीरपुर जिले के सुजानपुर कांग्रेस की जन संकल्प रैली (Sujanpur Congress Jan Sankalp Rally) में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में (Chhattisgarh cow dung scheme) अब कांग्रेस सरकार ने गोबर के साथ पशुओं का मूत्र खरीदने की योजना शुरू कर दी है. इस योजना के कई फायदे हैं. उन्होंने इसका एक उदहारण भी दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Rajiv Shukla in Hamirpur
सुजानपुर कांग्रेस की जन संकल्प रैली
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 7:48 PM IST

हमीरपुर: छत्तीसगढ़ में एक युवक ने 90 लाख का गोबर बेचा तो महिला अफसर ने उससे शादी कर ली. हिमाचल के हमीरपुर जिले के सुजानपुर कांग्रेस की जन संकल्प रैली में (Sujanpur Congress Jan Sankalp Rally) हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने यह बयान दिया है. यहां पर हिमाचल कांग्रेस की दस गांरटी के गोबर खरीदने के (Chhattisgarh cow dung scheme) फार्मूले को समझाते हुए शुक्ला ने एक किस्सा जनसभा में संबोधन के दौरान साझा किया. राजीव शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक महिला मिली उसने 90 लाख का गोबर बेचने वाले गांव के युवक से शादी कर ली.

राजीव शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में (Chhattisgarh cow dung scheme) अब कांग्रेस सरकार ने गोबर के साथ पशुओं का मूत्र खरीदने की योजना शुरू कर दी है. दो रूपये किलो गोबर और चार रूपये लीटर मूत्र सरकार खरीद रही है. सरकार की इस योजना से सड़कों पर घूम रहे पशुओं को लोग घर पर बांध रहे हैं. गोबर और मूत्र से फसलों को बचाने की दवाईयां तैयार की जा रही है. आर्गेनिक खेती की तरफ प्रदेश में कदम बढ़ाए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के इस माॅडल को अब हिमाचल में लागू किया जाएगा.

वीडियो

इस माॅडल से सरकार भी फायदे में है और लोगों को फायदा मिल रहा है. आम आदमी पार्टी और भाजपा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पांच रूपये का काम करती है और पचास रूपये का प्रचार. यही हाल आम आदमी पार्टी की सरकार का है और आम आदमी की सरकार पांच रूपये का काम करती है और पांच सौ रूपये का प्रचार. शुक्ला ने कहा कि भाजपा जुमेलबाजों की पार्टी है. वर्तमान प्रदेश सरकार और भाजपा नेताओं के घर बैठने का समय आ गया है. उना हमीरपुर रेलवे लाइन से लेकर हर बात जुमला ही साबित हुई है. हिमाचल में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा और नई योजनाएं आगे लाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: 2 KM चलने के लिए हेलीकॉप्टर ढूंढते हैं गरीब शहंशाह CM, सरकार जाने के बाद पेड़ के नीचे बैठ गाएंगे गाने: अग्निहोत्री

हमीरपुर: छत्तीसगढ़ में एक युवक ने 90 लाख का गोबर बेचा तो महिला अफसर ने उससे शादी कर ली. हिमाचल के हमीरपुर जिले के सुजानपुर कांग्रेस की जन संकल्प रैली में (Sujanpur Congress Jan Sankalp Rally) हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने यह बयान दिया है. यहां पर हिमाचल कांग्रेस की दस गांरटी के गोबर खरीदने के (Chhattisgarh cow dung scheme) फार्मूले को समझाते हुए शुक्ला ने एक किस्सा जनसभा में संबोधन के दौरान साझा किया. राजीव शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक महिला मिली उसने 90 लाख का गोबर बेचने वाले गांव के युवक से शादी कर ली.

राजीव शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में (Chhattisgarh cow dung scheme) अब कांग्रेस सरकार ने गोबर के साथ पशुओं का मूत्र खरीदने की योजना शुरू कर दी है. दो रूपये किलो गोबर और चार रूपये लीटर मूत्र सरकार खरीद रही है. सरकार की इस योजना से सड़कों पर घूम रहे पशुओं को लोग घर पर बांध रहे हैं. गोबर और मूत्र से फसलों को बचाने की दवाईयां तैयार की जा रही है. आर्गेनिक खेती की तरफ प्रदेश में कदम बढ़ाए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के इस माॅडल को अब हिमाचल में लागू किया जाएगा.

वीडियो

इस माॅडल से सरकार भी फायदे में है और लोगों को फायदा मिल रहा है. आम आदमी पार्टी और भाजपा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पांच रूपये का काम करती है और पचास रूपये का प्रचार. यही हाल आम आदमी पार्टी की सरकार का है और आम आदमी की सरकार पांच रूपये का काम करती है और पांच सौ रूपये का प्रचार. शुक्ला ने कहा कि भाजपा जुमेलबाजों की पार्टी है. वर्तमान प्रदेश सरकार और भाजपा नेताओं के घर बैठने का समय आ गया है. उना हमीरपुर रेलवे लाइन से लेकर हर बात जुमला ही साबित हुई है. हिमाचल में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा और नई योजनाएं आगे लाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: 2 KM चलने के लिए हेलीकॉप्टर ढूंढते हैं गरीब शहंशाह CM, सरकार जाने के बाद पेड़ के नीचे बैठ गाएंगे गाने: अग्निहोत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.