ETV Bharat / city

BJP नेता के सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने पर सियासत तेज, विपक्ष ने उठाए सवाल - हमीरपुर में कोरोना के मरीज

बीजेपी के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री के 24 जुलाई को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसके बाद नेता बाजार में कई दुकानों में गए थे. इस दौरान अग्निहोत्री दर्जनों लोगों से मिले थे.

MLA Rajendra Rana
राजेंद्र राणा
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 5:45 PM IST

हमीरपुरः कोरोना पॉजिटिव पाए गए बीजेपी के पूर्व विधायक की लापरवाही हमीरपुर में आम जनमानस पर भारी पड़ सकती है. बीजेपी नेता की इस लापरवाही का लोगों में काफी रोष भी है. वहीं, विपक्षी दल के नेता भी अब इस पर सवाल उठाने लगे हैं.

आपको बता दें कि बीजेपी के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री के 24 जुलाई को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसके बाद नेता बाजार में कई दुकानों में गए थे. इस दौरान अग्निहोत्री दर्जनों लोगों से मिले थे.

जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता मिनी सचिवालय हमीरपुर में भी गए हैं. इसके बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में भी वह कई लोगों से मिले और कई कार्यक्रमों में शरीक हुए थे. अब आम जनमानस उनके इस कार्य पर सवाल उठाने लगा है, जबकि प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

हमीरपुर बाजार में के दुकानदार राहुल ठाकुर का कहना है कि बीजेपी नेता को यह समझना चाहिए था कि जब वह सैंपल देकर आए हैं, तो उन्हें सर्वजनिक जगहों पर नहीं जाना चाहिए था. साथ ही शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए.

वहीं, कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि बीजेपी नेता का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. उन्हें सैंपल की रिपोर्ट आने तक घर में ही रहना चाहिए था. उन्होंने कहा कि सरकार और बीजेपी के लोग कोरोना संक्रमण के प्रति बिल्कुल भी सीरियस नहीं है. राजेंद्र राणा ने कहा कि सरकार की नालायकी के कारण आज स्थितियां बिगड़ रही हैं. प्रदेश कोरोना मुक्त हो सकता था, लेकिन सरकार के कमियों के कारण अब हालात बेकाबू होने लगे हैं. बीजेपी के जो लोग इस संकट के दौर में गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखा रहे हैं, उन्हें समाज के प्रति जिम्मेवार होना चाहिए.

आपको बता दें कि वैश्विक महामारी के दौर में इस तरह की लापरवाही कई लोगों पर भारी पड़ सकती है. बताया जा रहा है कि संक्रमित पाए गए बीजेपी के पूर्व विधायक लगभग सौ लोगों के संपर्क में आए हैं. यह प्राथमिक संपर्क हैं, जबकि द्वितीय संपर्कों का आंकड़ा कहीं ज्यादा है.

ऐसे में जहां एक तरफ बीजेपी नेता ने गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाया है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन भी उनकी इस पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा हैं. इस मामले में अभी तक ना तो कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है.

ये भी पढ़ेंः खुंडिया अस्पताल के बाहर लटका मिला ताला, वायरल वीडियो ने खोली स्वास्थ्य सुविधाओं को पोल

हमीरपुरः कोरोना पॉजिटिव पाए गए बीजेपी के पूर्व विधायक की लापरवाही हमीरपुर में आम जनमानस पर भारी पड़ सकती है. बीजेपी नेता की इस लापरवाही का लोगों में काफी रोष भी है. वहीं, विपक्षी दल के नेता भी अब इस पर सवाल उठाने लगे हैं.

आपको बता दें कि बीजेपी के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री के 24 जुलाई को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसके बाद नेता बाजार में कई दुकानों में गए थे. इस दौरान अग्निहोत्री दर्जनों लोगों से मिले थे.

जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता मिनी सचिवालय हमीरपुर में भी गए हैं. इसके बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में भी वह कई लोगों से मिले और कई कार्यक्रमों में शरीक हुए थे. अब आम जनमानस उनके इस कार्य पर सवाल उठाने लगा है, जबकि प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

हमीरपुर बाजार में के दुकानदार राहुल ठाकुर का कहना है कि बीजेपी नेता को यह समझना चाहिए था कि जब वह सैंपल देकर आए हैं, तो उन्हें सर्वजनिक जगहों पर नहीं जाना चाहिए था. साथ ही शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए.

वहीं, कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि बीजेपी नेता का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. उन्हें सैंपल की रिपोर्ट आने तक घर में ही रहना चाहिए था. उन्होंने कहा कि सरकार और बीजेपी के लोग कोरोना संक्रमण के प्रति बिल्कुल भी सीरियस नहीं है. राजेंद्र राणा ने कहा कि सरकार की नालायकी के कारण आज स्थितियां बिगड़ रही हैं. प्रदेश कोरोना मुक्त हो सकता था, लेकिन सरकार के कमियों के कारण अब हालात बेकाबू होने लगे हैं. बीजेपी के जो लोग इस संकट के दौर में गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखा रहे हैं, उन्हें समाज के प्रति जिम्मेवार होना चाहिए.

आपको बता दें कि वैश्विक महामारी के दौर में इस तरह की लापरवाही कई लोगों पर भारी पड़ सकती है. बताया जा रहा है कि संक्रमित पाए गए बीजेपी के पूर्व विधायक लगभग सौ लोगों के संपर्क में आए हैं. यह प्राथमिक संपर्क हैं, जबकि द्वितीय संपर्कों का आंकड़ा कहीं ज्यादा है.

ऐसे में जहां एक तरफ बीजेपी नेता ने गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाया है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन भी उनकी इस पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा हैं. इस मामले में अभी तक ना तो कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है.

ये भी पढ़ेंः खुंडिया अस्पताल के बाहर लटका मिला ताला, वायरल वीडियो ने खोली स्वास्थ्य सुविधाओं को पोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.