हमीरपुर: पुलिस विभाग की क्यूआरटी टीम अब नए रूप में नजर आएगी. ये टीमें अब डिजिटल प्रिंट वर्दी और फिट दिखेंगी. इन टीमों में तैनात पुलिस कर्मियों को फिट रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार योग व कराटे प्रैक्टिस करवाई जा रही है.
कराटे प्रैक्टिस एनआईटी हमीरपुर के छात्रों के एक क्लब के सहयोग से करवाई जा रही है. एसपी के अनुसार क्यूआरटी टीमें अधिकतर वीआईपी सिक्योरिटी और भीड़ के दौरान सुरक्षा को तैनात की जाती हैं. जिला पुलिस के पास भी दो क्यूआरटी टीमें हैं. इनमें से एक सक्रिय रहती हैं, जबकि दूसरी आपातकालीन सुरक्षा के लिए है.
पुलिस अधीक्षक के अनुसार अगर इन टीमों के सदस्य फिट रहेंगे तो वह सुरक्षा में अधिक योगदान दे सकते हैं. एसपी अर्जित सेन ठाकुर का कहना है क्यूआरटी टीम अब मॉडर्न डिजिटल वर्दी में बिल्कुल फिट नजर आएंगे. इसके लिए योग व कराटे सेशन चल रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी हथियार ही भीड़ वाले स्थानों पर दिए जाएंगे. शेष दल के सदस्यों के पास बैटन दिया जाएगा, ताकि उन्हें भीड़ को काबू करने में दिक्कत न हो.
ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा की ताजपोशी पर CM ने जताई खुशी, बोले: छोटे से पहाड़ी राज्य के लिए सौभाग्य की बात