हमीरपुर: हमीरपुर जिला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुक्रवार को विभिन्न जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग को दिनचर्या में अपनाने का प्रण लिया. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर के चौगान मैदान में योग कर लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन बताया.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के साथ ही प्रदेश सरकार में पंचायती मंत्री वीरेंद्र कंवर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बड़सर उपमंडल के एक निजी स्कूल में योग करने पहुंचे और यहां पर उन्होंने लोगों से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की. वहीं, जिला मुख्यालय हमीरपुर में विधायक नरेंद्र ठाकुर उपायुक्त हरिकेश मीणा, एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने स्थानीय लोगों और कर्मचारियों के साथ योग कर स्वस्थ समाज के निर्माण का संदेश दिया.
पांचवें योग दिवस के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि योग जहां हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है वही मानसिक रूप से भी हमें स्वस्थ बनाता है. आज दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस लगभग हर देश में मनाया जा रहा है.