ETV Bharat / city

कठियावीं गांव से दूर होगी पानी की किल्लत, 62.51 लाख की लागत से योजना का निर्माण कार्य पूरा

जल जीवन मिशन के तहत जल शक्ति विभाग मंडल लदरौर के तहत आने वाली कड़ोहता पंचायत के कडियाणवीं के ग्रामीणों के लिए स्थानीय नाले के बरसेला में नई योजना का निर्माण किया गया है. यहां पर पंप हाउस व कुंए का निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है.

pump house built in kathyanvi
pump house built in kathyanvi
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 9:16 PM IST

भोरंज/हमीरपुरः कड़ोहता पंचायत के कठियाणवीं वासियों के लिए अब पेयजल की समस्या का स्थाई हल होगा. पेयजल की समस्या को दूर करके लिए ने 62.51 लाख रुपये की लागत से नई पेयजल योजना का निर्माण किया गया है.

जल जीवन मिशन के तहत जल शक्ति विभाग मंडल लदरौर के तहत आने वाली कड़ोहता पंचायत के कडियाणवीं के ग्रामीणों के लिए स्थानीय नाले के बरसेला में नई योजना का निर्माण किया गया है. यहां पर पंप हाउस व कुंए का निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है.

विभाग के कोरोना महामारी के शुरू होने से पहले योजना के पंप हाउस में पंप व मोटर फिट कर दिया है और बिजली का कनेक्शन लेकर कठियाणवीं में बने ओवर हेड टैंक तक मुख्य पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूर्ण करके योजना को उद्घाटन के लिए तैयार कर लिया है. हालांकि जल शक्ति विभाग ने इस योजना को अप्रैल या फिर मई माह में चालू करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल लगाने का कार्य शुरू नहीं हो पाया है.

कठियाणवीं गांव में करीब 50 घर हैं और इन दिनों हर घर में नल लगाने का कार्य विभाग ने शुरू कर दिया है. अभी तक कठियाणवीं के ग्रामीणों को जाड़-बखौटा उठाऊ पेयजल योजना से पानी मिल रहा है, लेकिन योजना में गर्मी के मौसम में पानी की कमी होने से गंभीर पेयजल संकट की समस्या से जूझना पड़ता है. नई योजना की सप्लाई शुरू होने से ग्रामीणों की हमेशा के लिए पेयजल समस्या दूर हो जाएगी.

कड़ोहता पंचायत उपप्रधान विरेंद्र डोगरा का कहना कि पेयजल सुधार के लिए भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने प्रयास किए हैं. इससे नई पेयजल योजनाओं का निर्माण हो रहा है.

पेयजल योजना का निर्माण कार्य पूरा

जल शक्ति विभाग मंडल लदरौर के सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह पठानिया का कहना है कि कठियाणवीं गांव के 62.51 लाख से पेयजल योजना का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. इन दिनों हर घर में नल योजना के तहत 50 नल लगाने के कार्य जारी है.

ये भी पढ़ें- NIT हमीरपुर में अनुचित वित्तीय लाभों पर चलेगी कैंची, इन भर्तियों की होगी जांच

ये भी पढ़ें- DC हमीरपुर की युवाओं से अपील, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से उद्यमी बनें युवा

भोरंज/हमीरपुरः कड़ोहता पंचायत के कठियाणवीं वासियों के लिए अब पेयजल की समस्या का स्थाई हल होगा. पेयजल की समस्या को दूर करके लिए ने 62.51 लाख रुपये की लागत से नई पेयजल योजना का निर्माण किया गया है.

जल जीवन मिशन के तहत जल शक्ति विभाग मंडल लदरौर के तहत आने वाली कड़ोहता पंचायत के कडियाणवीं के ग्रामीणों के लिए स्थानीय नाले के बरसेला में नई योजना का निर्माण किया गया है. यहां पर पंप हाउस व कुंए का निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है.

विभाग के कोरोना महामारी के शुरू होने से पहले योजना के पंप हाउस में पंप व मोटर फिट कर दिया है और बिजली का कनेक्शन लेकर कठियाणवीं में बने ओवर हेड टैंक तक मुख्य पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूर्ण करके योजना को उद्घाटन के लिए तैयार कर लिया है. हालांकि जल शक्ति विभाग ने इस योजना को अप्रैल या फिर मई माह में चालू करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल लगाने का कार्य शुरू नहीं हो पाया है.

कठियाणवीं गांव में करीब 50 घर हैं और इन दिनों हर घर में नल लगाने का कार्य विभाग ने शुरू कर दिया है. अभी तक कठियाणवीं के ग्रामीणों को जाड़-बखौटा उठाऊ पेयजल योजना से पानी मिल रहा है, लेकिन योजना में गर्मी के मौसम में पानी की कमी होने से गंभीर पेयजल संकट की समस्या से जूझना पड़ता है. नई योजना की सप्लाई शुरू होने से ग्रामीणों की हमेशा के लिए पेयजल समस्या दूर हो जाएगी.

कड़ोहता पंचायत उपप्रधान विरेंद्र डोगरा का कहना कि पेयजल सुधार के लिए भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने प्रयास किए हैं. इससे नई पेयजल योजनाओं का निर्माण हो रहा है.

पेयजल योजना का निर्माण कार्य पूरा

जल शक्ति विभाग मंडल लदरौर के सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह पठानिया का कहना है कि कठियाणवीं गांव के 62.51 लाख से पेयजल योजना का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. इन दिनों हर घर में नल योजना के तहत 50 नल लगाने के कार्य जारी है.

ये भी पढ़ें- NIT हमीरपुर में अनुचित वित्तीय लाभों पर चलेगी कैंची, इन भर्तियों की होगी जांच

ये भी पढ़ें- DC हमीरपुर की युवाओं से अपील, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से उद्यमी बनें युवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.