ETV Bharat / city

पालमपुर में जन शिकायत निवारण बैठक, 14 पंचायतों की समस्याओं पर की हुई बात - Jaisinghpur MLA Dhiman

जन शिकायत निवारण बैठक का आयोजन (Public Grievance Redressal Meeting in Palampur) विकास खंड पचरुखी के समिति हाल में विधायक जयसिंहपुर रविंद्र धीमान (Jaisinghpur MLA Dhiman)की अध्यक्षता में आयोजन किया गया. जन शिकायत निवारण बैठक में जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की 14 पंचायतों से संबंधित लगभग 90 जन समस्याएं प्रेषित की गई. विधायक रविंदर धीमान ने अधिकतर समस्याओं निपटारा मोके पर ही कर दिया.

Public Grievance Redressal meeting organized in Palampur
जन शिकायत निवारण बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 4:43 PM IST

पालमपुर: : जन शिकायत निवारण बैठक का आयोजन (Public Grievance Redressal Meeting in Palampur) विकास खंड पचरुखी के समिति हाल में विधायक जयसिंहपुर रविंद्र धीमान (Jaisinghpur MLA Dhiman)की अध्यक्षता में आयोजन किया गया. जन शिकायत निवारण बैठक में जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की 14 पंचायतों से संबंधित लगभग 90 जन समस्याएं प्रेषित की गई. विधायक रविंदर धीमान ने अधिकतर समस्याओं निपटारा मोके पर ही कर दिया तथा शेष समस्याओं को शीघ्र निपटारे के लिये अधिकारियों को आदेश जारी किए.

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राम रत्न शर्मा , जिला परिषद सदस्य सन्तोष कुमारी , एसडीएम पालमपुर डॉ. अमित गुलेरिया, तहसीलदार सार्थक शर्मा ,खंड विकास अधिकारी राजेश्वर भाटिया सहित लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, भू सरंक्षण विभाग शिक्षा विभाग, वन विभाग, श्रम विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग,तहसील कल्याण विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी माजूद रहे.

पालमपुर: : जन शिकायत निवारण बैठक का आयोजन (Public Grievance Redressal Meeting in Palampur) विकास खंड पचरुखी के समिति हाल में विधायक जयसिंहपुर रविंद्र धीमान (Jaisinghpur MLA Dhiman)की अध्यक्षता में आयोजन किया गया. जन शिकायत निवारण बैठक में जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की 14 पंचायतों से संबंधित लगभग 90 जन समस्याएं प्रेषित की गई. विधायक रविंदर धीमान ने अधिकतर समस्याओं निपटारा मोके पर ही कर दिया तथा शेष समस्याओं को शीघ्र निपटारे के लिये अधिकारियों को आदेश जारी किए.

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राम रत्न शर्मा , जिला परिषद सदस्य सन्तोष कुमारी , एसडीएम पालमपुर डॉ. अमित गुलेरिया, तहसीलदार सार्थक शर्मा ,खंड विकास अधिकारी राजेश्वर भाटिया सहित लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, भू सरंक्षण विभाग शिक्षा विभाग, वन विभाग, श्रम विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग,तहसील कल्याण विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी माजूद रहे.

ये भी पढ़ें :बर्फबारी के दौरान कालका-शिमला ट्रेन बनी लोगों का सहारा, 90 फीसदी तक पहुंची एडवांस बुकिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.