हमीरपुरः राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में बीमार छात्रा को अस्पताल ले जाने में कथित तौर पर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कॉलेज में बीमार छात्रा को अस्पताल ले जाने में कथित तौर पर हुई देरी से विधार्थी आक्रोशित हो गए.
देरी होने पर विद्यार्थियों ने स्वयं छात्रा को अस्पताल पहुंचाया. दरअसल छात्रा जब बेहोश हुई उसके बाद शिक्षक ने उसे अपनी गाड़ी में अस्पताल ले जाना चाहा और गाड़ी में बिठाया, लेकिन जब तक शिक्षक महिला शिक्षक को लाने गए तब तक छात्रों ने अपने स्तर पर भी छात्रा को अस्पताल पहुंचा दिया.
इस घटना के बाद कॉलेज छात्र आक्रोशित होकर उपायुक्त के गाड़ी के आगे बैठ गए. हालांकि, बाद में जिला प्रशासन एवं कॉलेज प्रबंधन की तरफ से विद्यार्थियों को शांत किया गया.
छात्रों का रोष प्रदर्शन
वहीं, इस संबंध में अनु महाविद्यालय की प्रिंसिपल अंजू बत्ता सहगल कहा कि वह उपायुक्त महोदय के साथ कार्यक्रम में थी, जैसे ही उन्हें घटना का पता चला वैसे ही उन्होंने 108 पर कॉल कर दी थी, लेकिन जितनी देर में एंबुलेंस अस्पताल से महाविद्यालय तक पहुंचती इतनी देर में छात्रों ने छात्रा को अस्पताल पहुंचा दिया था, जिस कारण से एंबुलेंस आने में भी देरी के कारण छात्रों ने रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया.
प्रशासन महिला दिवस कार्यक्रम में व्यस्त
छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में व्यस्त रहा और छात्रा की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया, जिस कारण आज किसी की जान भी जा सकती थी.
ये भी पढ़ें: नाहन में महिला दिवस पर 2 दिवसीय प्रदर्शनी शुरू, विधायक रीना कश्यप ने की शिरकत