हमीरपुर: जिला मुख्यालय से सटी दड़ूही पंचायत में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाए जाने के प्रस्ताव को स्थगित कर दिया गया है. इस सिलसिले में शनिवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि यहां पर इस प्लांट का निर्माण नहीं किया जाएगा. मटाहणी और दड़ूही गांव के लोगों ने विरोध जताया था.
कुछ माह पहले पंचायत में प्लांट के निर्माण को लेकर प्रस्ताव लाया गया था तब लोगों ने विरोध नहीं जताया था. लोगों के विरोध के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्राम सभा में इस प्रस्ताव पर शनिवार को फिर चर्चा की और इस दौरान खंड विकास अधिकारी हमीरपुर अस्मिता ठाकुर और विभागीय कर्मचारी भी मौजूद रहे. विभाग की तरफ से लोगों को प्लांट के बारे में जागरूक किया गया, लेकिन ग्राम सभा के कोरम में मौजूद लोगों ने इस पर सहमति नहीं जताई.
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट के निर्माण के लिए जो जगह चिन्हित की गई है वहां पर 5 मीटर की दूरी पर डिस्पेंसरी और 10 से 15 मीटर की दूरी पर राशन डिपो है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं बुजुर्गों का यहां पर आना जाना लगा रहता है. यहां पर प्लांट के निर्माण से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ेगा.
दड़ूही पंचायत की प्रधान ऊषा ने बताया कि ग्राम सभा में ही कुछ माह पहले प्लांट के निर्माण के लिए प्रस्ताव लाया गया था तब लोगों ने इसके लिए सहमति दी थी. शनिवार को ग्राम सभा में लोगों की तरफ से विरोध दर्ज करवाया गया जिस वजह से अब यहां पर प्लांट का निर्माण नहीं किया जाएगा. ग्राम सभा में अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई है.
ये भी पढ़ें- 'AAP' आए स्वागत है, लेकिन फिर से भाजपा बनाएगी सरकार और CM होंगे जयराम