हमीरपुर: आगामी विधानसभा चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बड़ा राजनीतिक धमाका करने जा रही है. इसके लिए अभी से ही समान विचारधारा वाले संगठनों और राजनीतिक दलों से तालमेल शुरू हो चुका है. सोमवार को यह बात हमीरपुर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र डोगरा ने प्रेस वार्ता के दौरान (Nationalist Congress Party In Hamirpur) कही. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी से प्रदेश के कई संगठन और राजनीतिक पार्टियों के सदस्य उनके संपर्क में हैं. इन सभी को एक मंच पर एकत्रित कर प्रदेश के लोगों को एक नया विकल्प दिया (Nationalist Congress Party Press Conference) जाएगा.
प्रेस वार्ता में आजाद हिंद क्रांति मंच के प्रदेश प्रवक्ता व संयोजक कैप्टन बालक राम शर्मा, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के जे.जे. सिंह, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लाक के प्रदेश महासचिव हेतराम शर्मा, राष्ट्रीय संरक्षक स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक स्वामी राम मोहन दास, स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव सूद, स्वाभिमान पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. के.एल. शर्मा व राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव लवकेश कुमार मौजूद थे.
राष्ट्रवादी कांग्रेस के हिमाचल अध्यक्ष रविंद्र सिंह डोगरा ने कहा कि सभी संगठनों के साथ मिलकर भविष्य की योजनाओं पर विचार किया गया है. आगामी दिनों में कुछ और संगठनों को भी साथ लिया जाएगा उनसे भी बात चल रही है. अगले महीने बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कुछ और संगठन भी हिस्सा लेंगे. इस थर्ड फ्रंट को क्या नाम दिया जाएगा और संयोजक की भूमिका में कौन रहेगा यह भी आगामी दिनों में बैठक में तय किया जाएगा.
गौरतलब है कि चुनावी साल (Himachal assembly elections 2022) में सियासी सरगर्मियां प्रदेश भर में बढ़ गई है. आमतौर पर भाजपा और कांग्रेस में ही चुनावी टक्कर हिमाचल में देखने को मिलती है अभी तक कोई मजबूत थर्ड फ्रंट मजबूती से सामने नहीं आया (third election party in himachal) है, लेकिन अब विभिन्न छोटे-छोटे संगठनों का एकजुट होना भविष्य में कई संभावनाओं को मौका दे सकता है.
ये भी पढ़ें: करसोग में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, 109 ट्रांसफार्मर बंद