हमीरपुर: राजनीतिक विचारधारा में एक-दूसरे के हमेशा ही चिर प्रतिद्वंदी रहे वीरभद्र और धूमल हिमाचल के दो राजनीतिक दिग्गज गिने जाते रहे हैं. एक दिग्गज वीरभद्र के जाने से गुरुवार को धूमल भी काफी आहत दिखे. मीडिया को जारी वीडियो बयान में पूर्व मुख्यमंत्री धूमल काफी भावुक नजर आए.
हमेशा ही राजनीतिक विचारधारा को लेकर चिर प्रतिद्वंदी कहे जाने वाले यह दोनों दिग्गजों की जब भी मुलाकात होती तो गर्मजोशी के साथ मिलते थे. इन दोनों की जिंदादिली का हर कोई कायल था. बेशक दोनों की राजनीतिक विचारधारा अलग थी, लेकिन शिष्टाचार और औपचारिक मुलाकात में एक दूसरे को मान सम्मान देते हुए दिखते थे.
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज प्रदेश में राजनीति का एक बहुत बड़ा अध्याय समाप्त हो गया है. वीरभद्र सिंह एक बहुत बड़े फाइटर थे. बात चाहे राजनीतिक जीवन की हो या फिर सामाजिक अथवा व्यक्तिगत जीवन की. उन्होंने हर मुसीबत का सामना बहादुरी के साथ किया. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में उनके समर्थकों और परिवारजनों को दुख सहन करने की शक्ति मिले. सुबह जब उनके जाने का समाचार मिला तो दिल बहुत आहत हुआ.