हमीरपुर: स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन अति दुखद है. लता दीदी के जाने से देश को अपूरणीय क्षति हुई है. वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह बात कही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने (dhumal on lata mangeshkar) कहा कि लता मंगेशकर देश की बेहतरीन आवाज और प्रसिद्ध गायिका थीं. स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के जाने के साथ कला एवं संगीत जगत के एक स्वर्णिम अध्याय का अंत हुआ है. उनके गाए गीत आज भी लोगों में देशभक्ति और जवानों में वीरता भर देते हैं. मानवता के लिए लता दीदी सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी.
गौरतलब है कि अपनी सुरीली आवाज से देश-दुनिया पर दशकों तक राज करने वाली सुर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर का निधन (Lata Mangeshkar Passed Away) हो गया. 'भारत रत्न' से सम्मानित वेटरन गायिका ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वो वह 92 वर्ष की थीं. 'भारत की नाइटिंगेल' के नाम से दुनियाभर में मशहूर लता मंगेशकर ने करीब पांच दशक तक हिंदी सिनेमा में फीमेल प्लेबैक सिंगिंग में एक छत्र राज किया है.
उन्होंने 1942 में महज 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में अब तक 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं. उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है. इसके अलावा उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: लता दीदी के निधन पर सीएम जयराम ने जताया शोक