हमीरपुर: बड़सर विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारली में 8 नवंबर को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित किया जाना है. इस जनमंच कार्यक्रम के लिए क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों के लोगों की शिकायतें प्राप्त की जा रही हैं.
इन शिकायतों को ई-समाधान पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है और त्वरित निपटारे के लिए संबंधित विभागों को भेजा जा रहा है. उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने बताया कि जनमंच से पहले ही क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों कलवाल, रैली, जजरी, धबीरी, बड़ाग्रां, जमली, चकमोह और ग्राम पंचायत समैला के निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्री-जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने बताया कि गुरुवार को ग्राम पंचायत धबीरी, बड़ाग्रां और जमली में प्री-जनमंच आयोजित किए गए. प्री-जनमंच कार्यक्रमों के दौरान विभागीय अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं के निवारण के साथ-साथ लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया. इसी प्रकार शुक्रवार को ग्राम पंचायत चकमोह और समैला में भी प्री-जनमंच आयोजित किए गए.
उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए जनमंच कार्यक्रम एक बहुत ही अच्छा माध्यम है. उन्होंने बड़सर विधानसभा क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों के लोगों से जनमंच और प्री-जनमंच कार्यक्रमों का लाभ उठाने की अपील की है.
देवाश्वेता बनिक ने बताया कि कोरोना संकट के मद्देनजर इन कार्यक्रमों में विशेष सावधानियां बरती जा रही हैं. उन्होंने क्षेत्रवासियों से इन कार्यक्रमों में मास्क के साथ ही शिरकत करने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील भी की है. उपायुक्त ने कहा कि 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, छोटे बच्चे और जुकाम-बुखार से पीड़ित लोग इन कार्यक्रमों में बिल्कुल ना आएं.
पढ़ें: घुमारवीं विस क्षेत्र के बारे में हमेशा सोचता था, अब जाकर मिला मंत्री पद : CM