ETV Bharat / city

हमीरपुर में ऑफलाइन परीक्षाओं के खिलाफ सड़कों पर उतरे छात्र, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - Gandhi chowk hamirpur

एचपीयू के बाद अब तकनीकी शिक्षा से जुड़े छात्र भी ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर रहे हैं. हमीरपुर की ऐतिहासिक गांधी चौक पर छात्रों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्रों ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजकर ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग की है.

polytechnic-collage-student-protest-on-ghandhi-chowk-in-hamairpur
फोटो.
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 3:13 PM IST

हमीरपुर: तकनीकी शिक्षा से जुड़े छात्र ऑफलाइन परीक्षाओं के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. हमीरपुर में मंगलवार को तकनीकी शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक गांधी चौक पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदेश सरकार से ऑफलाइन परीक्षाओं के निर्णय को वापस लेने की मांग उठाई गई और ऑफलाइन के बजाए ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने की भी मांग रखी गई.

एनएसयूआई हमीरपुर के जिला अध्यक्ष अभिरक्षित शर्मा ने कहा कि तकनीकी शिक्षा से जुड़े पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की उम्र 18 साल से कम है. इन्हें वैक्सीन भी नहीं लगी है, ऐसे में इनका ऑफलाइन परीक्षाओं में शामिल होना खतरे से खाली नहीं है. महामारी के दौर में सरकार को ऑफलाइन के बजाए ऑनलाइन परीक्षाएं करानी चाहिए.

वीडियो.

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर का कहना है कि एचपीयू के छात्रों के लिए आवाज बुलंद की गई थी. सरकार ने एचपीयू और एचपीटीयू के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. अब तकनीकी शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों को ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए मजबूर किया जा रहा है जो कि गलत है.

गौरतलब है कि इससे पहले एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन किए थे. वहीं, तकनीकी शिक्षा से जुड़े छात्रों की मांगों को लेकर फिर एनएसयूआई लामबंद होने लगी है. इस सिलसिले में जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है. वहीं, मंगलवार को इन विद्यार्थियों को एनएसयूआई का समर्थन भी मिला है.

ये भी पढ़ें: HPU के बाद तकनीकी शिक्षा से जुड़े विद्यार्थी भी परीक्षाओं के विरोध में लामबंद, सरकार से की ये मांग

हमीरपुर: तकनीकी शिक्षा से जुड़े छात्र ऑफलाइन परीक्षाओं के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. हमीरपुर में मंगलवार को तकनीकी शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक गांधी चौक पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदेश सरकार से ऑफलाइन परीक्षाओं के निर्णय को वापस लेने की मांग उठाई गई और ऑफलाइन के बजाए ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने की भी मांग रखी गई.

एनएसयूआई हमीरपुर के जिला अध्यक्ष अभिरक्षित शर्मा ने कहा कि तकनीकी शिक्षा से जुड़े पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की उम्र 18 साल से कम है. इन्हें वैक्सीन भी नहीं लगी है, ऐसे में इनका ऑफलाइन परीक्षाओं में शामिल होना खतरे से खाली नहीं है. महामारी के दौर में सरकार को ऑफलाइन के बजाए ऑनलाइन परीक्षाएं करानी चाहिए.

वीडियो.

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर का कहना है कि एचपीयू के छात्रों के लिए आवाज बुलंद की गई थी. सरकार ने एचपीयू और एचपीटीयू के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. अब तकनीकी शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों को ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए मजबूर किया जा रहा है जो कि गलत है.

गौरतलब है कि इससे पहले एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन किए थे. वहीं, तकनीकी शिक्षा से जुड़े छात्रों की मांगों को लेकर फिर एनएसयूआई लामबंद होने लगी है. इस सिलसिले में जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है. वहीं, मंगलवार को इन विद्यार्थियों को एनएसयूआई का समर्थन भी मिला है.

ये भी पढ़ें: HPU के बाद तकनीकी शिक्षा से जुड़े विद्यार्थी भी परीक्षाओं के विरोध में लामबंद, सरकार से की ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.