धर्मपुर-मंडी: पंचायत चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को विधिवत रूप से अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई है. धर्मपुर विस क्षेत्र में कुल 54 पंचायतें हैं और 100 पोलिंग बुथ बनाए गए हैं, जिसमें 17 जनवरी को पहले चरण के चुनाव होने वाले हैं. राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के खेल मैदान में कर्मचारियों को एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा द्वारा जरूरी दिशा निर्देश दिए.
एसडीएम सुनील वर्मा ने दी सभी जानकारी
एसडीएम सुनील वर्मा ने बताया कि सभी कर्मचारियों ने बताया कि जिनकी डयुटी चुनाव को सम्पन्न करवाने के लिए लगाई है. उन्हें अगर कोई समस्या आती है तो वो तुंरत उनसे या पंचायत निरीक्षक धर्मपुर से सीधे संपर्क कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि पोलिंग बुथों तक पंहुचाने के लिए बसों का प्रबंध किया गया है, जिसमें एक गाड़ी में पांच पोलिंग पार्टियां जाएगी. चुनाव सम्पन्न होने के बाद पंचायत समिति व जिला परिषद की मतपेटियों को सीधे धर्मपुर भेजना है और इसके लिए पूरा प्रबंध कर दिया गया है.
इन पंचायतों में होगा चुनाव
धर्मपुर में पहला चरण 17 जनवरी को 18 पंचायतों में चुनाव होना है, जिसमें चौकी, कुम्हारडा, सरसकान, जोढन, दतवाड़, भदेहड़, टौरखोला, घरवासड़ा, बिंगा, कोठुंवा, पिपली, गवैला, नेरी, कमलाह, सकलाना, सरौन, कोट और समौड़ शामिल है.
चुनाव के सभी प्रबंध पूरे
एसडीएम सुनील वर्मा ने बताया कि चुनाव सही तरीके से सम्पन्न हो, इसका पूरा प्रबंध किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने कार्य को सही तरीके से निभाए, ताकि कोई समस्या उत्पन्न न हो .
ये भी पढ़ें: कुल्लू पुलिस ने तोड़ा 35 साल का रिकॉर्ड, एक दिन में 3 क्विंटल गांजा और 127 किलो चरस पकड़ी