हमीरपुर: पुलिस थाना हमीरपुर जल्द ही हाईटेक होगा. थाने से संबंधित अब तमाम जानकारियां और दस्तावेज वेबसाइट पर एक क्लिक से मिल जाएंगी. जिला पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में शुरू हो जाएगी. इसके बाद अब जिला पुलिस की जानकारी लोगों को एक क्लिक पर उपलब्ध हो जाएगी.
एनआईटी हमीरपुर के छात्र जिला पुलिस की वेबसाइट तैयार करने में लगे हैं. जल्द ही वेबसाइट तैयार हो जाएगी. लोगों को कोई भी जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इस वेबसाइट पर पुलिस, विभिन्न कानूनों, आईपीसी धाराओं, एमवी एक्ट, गन लाइसेंस, गुमशुदा की जानकारी, अघोषित अपराधी की जानकारी, पुलिस इवेंट्स और टेनेंट प्रमाण पत्र सहित अन्य पुलिस संबंधी विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपलब्ध रहेंगी.
पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में वेबसाइट शुरू हो जाएगी. इसपर लोगों को पुलिस संबंधी विभिन्न जानकारियां मिल जाएंगी. इससे लोगों को सुविधा होगी. एनआईटी के छात्र वबसाइट बनाने के कार्य में लगे हैं.
सबसे ज्यादा सुविधा चरित्र प्रमाण पत्र बनाने वालों को मिलेगी. वेबसाइट पर चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज संबंधी सारी जानकारी उपलब्ध होगी. इससे अभ्यर्थियों के समय की भी बचत होगी. इस बेवसाइट को जिला पुलिस का आईटी सेल नियंत्रित करेगा. इससे लोगों को विभिन्न जानकारी आसानी से मिल जाएंगी.