हमीरपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हिमाचल सरकार ने प्रदेश में कर्फ्यू लगाया है. इस दौरान प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है. सभी जिला सीमा पर सुरक्षाबलों को तैनात किया है. बिना वजह लोगों को घरों से बाहर आने की अनुमति नहीं है.
हमीरपुर बिलासपुर और मंडी 3 जिलों की सीमाओं पर भी पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रही है. राज्य के बाहर व भीतर चलने वाली सभी सरकारी व निजी बसों, गाड़ियों, टैक्सियों व ऑटो रिक्शा को बंद कर दिया गया है. निजी गाड़ियों का इस्तेमाल सिर्फ मरीजों को अस्पताल पहुंचाने या आवश्यक सेवाओं के लिए ही किया जा रहा है.
तहसीलदार जगदीश चंद ने बताया कि पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात हैं. हर आने जाने वाली गाड़ियों को चेक किया जा रहा है. अनावश्यक रूप से बाजार घूम रहे लोगों पर भी पूरी निगरानी रखी जा रही है.
गौरतलब है कि हिमाचल सरकार ने लोगों को आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए लॉकडाउन के समय 3 घंटे की ढील दी है. हर चौराहे पर पुलिस और प्रशासन आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रही है जिससे लोग अनावश्यक रूप से बाजार में ना घूम सकें.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में भिखारी बने दानवीर, जरूरतमंदों के लिए दान किए 50-50 किलो आटा-चावल