ETV Bharat / city

Police caught chitta in Hamirpur: नमकीन के पैकेट में चिट्टा ले जा रहे थे युवक, झिरालड़ी में पुलिस ने दबोचे - SP Hamirpur Aakriti Sharma

हमीरपुर पुलिस ने नमकीन के पैकेट में चिट्टा ले जा रहे दो लोगों को रविवार देर रात झिरालड़ी के पास गिरफ्तार (Police caught chitta in Hamirpur) किया है. दोनों आरोपी पिकअप में जा रहे थे और इसी दौरान दोनों के पास से 42.69 चिट्टा बरामद किया गया. सोमवार देर शाम तक दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टी की है.

PHOTO
फोटो
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 4:23 PM IST

हमीरपुर: नमकीन के पैकेट में चिट्टा (Police caught chitta in Hamirpur) ले जा रहे मंडी के दो लोगों को सदर थाना हमीरपुर की टीम ने रविवार देर रात झिरालड़ी में 42.69 के पास गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पिकअप में जा रहे थे. इस दौरान सदर थाना हमीरपुर की टीम ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा. सोमवार देर शाम तक इन आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. खबर की पुष्टि पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने की है.

जानकारी के मुताबिक सदर थाना हमीरपुर की टीम ने रविवार देर रात भोटा के समीप झिरालड़ी (Hamirpur police caught chitta near Jhiralari) नामक जगह पर एक पिकअप को नाके पर तलाशी के लिए रोका. इस दौरान जीप में मौजूद दोनों युवक घबरा गए. जिसके बाद पुलिस टीम को शक हुआ और गाड़ी की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान गाड़ी के डैशबोर्ड से नमकीन के पैकेट में चिट्टा बरामद किया गया. आरोपियों की पहचान करमचंद, पुत्र शमशेर सिंह, निवासी गांव चलाह हवानी, तहसील सरकारहट, जिला मंडी और कुलदीप सिंह, पुत्र गोवर्धन सिंह, निवासी गांव मस्यानी, डाकघर ढलवान, तहसील बल्द्वारा, जिला मंडी के रूप में हुई है.

वहीं, पुलिस जल्द ही आरोपियों को अदालत में पेश करेगी. जहां, दोनों को पुलिस रिमांड में लेने के लिए अदालत से गुजारिश की जाएगी. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि सदर थाना हमीरपुर की टीम ने सराहनीय कार्य किया है. रविवार देर रात को यह कार्रवाई की गई है. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. इन आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी जारी है. जहां से इन्हें रिमांड में लेने की कोशिश की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी ने रोका रास्ता तो जेसीबी में निकली बारात

हमीरपुर: नमकीन के पैकेट में चिट्टा (Police caught chitta in Hamirpur) ले जा रहे मंडी के दो लोगों को सदर थाना हमीरपुर की टीम ने रविवार देर रात झिरालड़ी में 42.69 के पास गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पिकअप में जा रहे थे. इस दौरान सदर थाना हमीरपुर की टीम ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा. सोमवार देर शाम तक इन आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. खबर की पुष्टि पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने की है.

जानकारी के मुताबिक सदर थाना हमीरपुर की टीम ने रविवार देर रात भोटा के समीप झिरालड़ी (Hamirpur police caught chitta near Jhiralari) नामक जगह पर एक पिकअप को नाके पर तलाशी के लिए रोका. इस दौरान जीप में मौजूद दोनों युवक घबरा गए. जिसके बाद पुलिस टीम को शक हुआ और गाड़ी की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान गाड़ी के डैशबोर्ड से नमकीन के पैकेट में चिट्टा बरामद किया गया. आरोपियों की पहचान करमचंद, पुत्र शमशेर सिंह, निवासी गांव चलाह हवानी, तहसील सरकारहट, जिला मंडी और कुलदीप सिंह, पुत्र गोवर्धन सिंह, निवासी गांव मस्यानी, डाकघर ढलवान, तहसील बल्द्वारा, जिला मंडी के रूप में हुई है.

वहीं, पुलिस जल्द ही आरोपियों को अदालत में पेश करेगी. जहां, दोनों को पुलिस रिमांड में लेने के लिए अदालत से गुजारिश की जाएगी. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि सदर थाना हमीरपुर की टीम ने सराहनीय कार्य किया है. रविवार देर रात को यह कार्रवाई की गई है. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. इन आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी जारी है. जहां से इन्हें रिमांड में लेने की कोशिश की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी ने रोका रास्ता तो जेसीबी में निकली बारात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.