हमीरपुर: पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले मट्टनसिद्ध में बिजली बोर्ड के इलेक्ट्रिक सिस्टम कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य से चोरी हुए लाखों के एल्युमिनियम मामले में पुलिस ने तीन लोगों (Aluminum theft case in Hamirpur) को गिरफ्तार किया है. तीनों को मंगलवार के दिन न्यायालय में पेश किया गया. यहां से तीनों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
चोरी किया गया एल्युमिनियम भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपियों ने रातों रात एल्युमिनियम चोरी कर कबाड़ियों को बेच डाला था. वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस मामला को सुलझाया. तीनों आरोपियों पर ठेकेदार ने भी चोरी का शक जाहिर किया था. इसके उपरांत पुलिस को मामला सुलझाने में आसानी हुई.
पुलिस ने मिली जानकारी के (Electricity Board Complex construction Hamirpur) अनुसार मट्टनसिद्ध में बिजली बोर्ड कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य चल रहा है. पंजाब का ठेकेदार इस कार्य का निर्माण करवा रहा है. यहां पर बाहरी राज्यों की लेबर काम कर रही है. रविवार रात को कॉम्प्लेक्स में रखा हुआ लाखों का एल्युमिनियम चोरी हो गया. इस बात का पता ठेकेदार को सोमवार सुबह चला. यहां काम में लगे हुए तीन लोगों पर ठेकेदार ने शक जाहिर किया.
बाद में पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मामले में जांच आगे बढ़ाई. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया गया. जिसके सभी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंची. पूछताछ में पता चला कि तीनों ने रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया और रातों रात ही चोरी की गई सामग्री कबाडियों को बेच डाली.
पुलिस ने तीनों अरोपियों को सोमवार रात को गिरफ्तार किया था. इन अरोपियों में दो पंजाब के हैं तथा एक सहारनपुर का बताया जा रहा है. एसएचओ हमीरपुर थाना (Police station Hamirpur) निर्मल सिंह ने बताया कि एल्युमिनियम चोरी मामले में तीन लोगों को सोमवार रात के समय गिरफ्तार किया गया है. इन्हें मंगलवार के दिन न्यायालय में पेश किया गया, जहां से इन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि चोरी किया गया एल्युमिनियम रिकवर कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: सांसद खेल महाकुंभ हिमाचल में छुपी खेल प्रतिभाओं को खोजने का बेहतर मंच साबित होगा: डाॅ. राजीव सैजल