हमीरपुरः जिला मुख्यालय हमीरपुर में एक दुकानदार द्वारा नाबालिग से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. महिला पुलिस थाना हमीरपुर में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आरोपी दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपी को आज वीरवार दोपहर बाद हमीरपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले जिला मुख्यालय में एक दस्तावेज लिखने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज है, जिसका कोर्ट में चालान भी पेश हो चुका है.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों का मेडिकल भी करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दोपहर बाद आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- विद्युत उपमंडल कक्कड़ में बिजली चोरी का मामला, विभाग ने ठेकेदार से वसूला जुर्माना