हमीरपुर: जूनियर कबड्डी लीग के लिए ट्रायल बाल स्कूल मैदान हमीरपुर में आयोजित किया गया. लडकों के 45 किलो, 55 किलो और 65 किलो कैटेगरी के ट्रायल में हमीरपुर जिला के 35 कबड्डी खिलाड़ियों ने भाग लिया. खिलाड़ियों के लिए ट्रायल फीस 700 रुपये रखी गई थी.
हरियाणा कबड्डी टीम के कोच सलमान खान ने बताया कि यह एक प्राइवेट लीग है और इसके लिए ऑल इंडिया से ट्रायल लिए जा रहे हैं. खिलाड़ियों को इसमें बेहतर प्लेटफॉर्म देने की कोशिश की जाएगी. दिसंबर में यह लीग आयोजित करवाई जाएगी. जीतने वाली टीम को तीन लाख कैश प्राइज दिया जाएगा. टूर्नामेंट में सभी लीग मैच होंगे व किसी भी खिलाड़ी से सिक्योरिटी फीस नहीं ली जाएगी. सभी मैच लाइव दिखाए जाएंगे.
आपको बता दें कि हर मैच में बेस्ट रेडर और डिफेंडर को सम्मानित किया जाएगा. सलमान खान ने बताया कि हाल ही में ऊना जिला में भी कबड्डी खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए. जल्द ही सोलन जिला में भी कबड्डी खिलाड़ियों के ट्रायल लिए जाएंगे. सिलेक्ट खिलाड़ियों की घोषणा बाद में की जाएगी.