ETV Bharat / city

अतिक्रमण पर की गई जमीन का होगा सदुपयोग, वन विभाग करेगा पौधारोपण - हमीरपुर में होगा पौधारोपण

हमीरपुर में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण करने के बाद वन विभाग सरकारी जमीन का सदुपयोग करेगा. दरअसल डांकक्वाली में वन विभाग विभाग वाटिका बनाएगा और सड़क किनारे खाली जगह पर सजावटी पौधे लाएगा.

Plantation will be done  by Forest Department
डांकक्वाली
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 3:40 PM IST

हमीरपुर: जिला मुख्यालय में अतिक्रमण पर की गई प्रशासन की कार्रवाई के बाद वन विभाग सरकारी जमीन का सदुपयोग करेगा. दरअसल डांकक्वाली में वन विभाग वाटिका बनाएगा और सड़क किनारे खाली जगह पर सजावटी पौधे भी लगाएगा, ताकि यहां पर हरित क्षेत्र को विकसित किया जा सके. ऐसे में जहां एक तरफ जमीन का इस्तेमाल होगा, तो वहीं दूसरी ओर लोगों के लिए शहर में पार्क की कमी भी पूरी होगी.

डांकक्वाली का होगा सौदर्यकरण
डीएफओ हमीरपुर एलसी वंदना ने बताया कि डांकक्वाली में सड़क किनारे पौधे लगाए जाएंगे और यहां पर जगह को सुंदर बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां पर ज्यादा जगह तो मौजूद नहीं है, लेकिन जितनी भी जगह मौजूद है उसे हरित क्षेत्र बनाया जाएगा.

वीडियो.
पार्क की कमी के चलते जमीन का सदुपयोग करने की बनी योजनाबता दें कि जिला मुख्यालय हमीरपुर में वन विभाग का महज एक पार्क है और इसके अलावा शहर में पार्क की कमी भी है. ऐसे में इन कमियों को ध्यान में रखते हुए उपलब्ध जमीन का सदुपयोग करने की विभाग ने योजना बनाई है, जिसके तहत अतिक्रमण को हटाने के बाद विभाग को जो जमीन वापस मिली है, उसका इस्तेमाल किया जा सके.

ये भी पढ़ें: इंदिरा गांधी खेल परिसर में जूडो चैंपियनशिप का आगाज, कोरोना नियमों का रखा जा रहा खास ख्याल

हमीरपुर: जिला मुख्यालय में अतिक्रमण पर की गई प्रशासन की कार्रवाई के बाद वन विभाग सरकारी जमीन का सदुपयोग करेगा. दरअसल डांकक्वाली में वन विभाग वाटिका बनाएगा और सड़क किनारे खाली जगह पर सजावटी पौधे भी लगाएगा, ताकि यहां पर हरित क्षेत्र को विकसित किया जा सके. ऐसे में जहां एक तरफ जमीन का इस्तेमाल होगा, तो वहीं दूसरी ओर लोगों के लिए शहर में पार्क की कमी भी पूरी होगी.

डांकक्वाली का होगा सौदर्यकरण
डीएफओ हमीरपुर एलसी वंदना ने बताया कि डांकक्वाली में सड़क किनारे पौधे लगाए जाएंगे और यहां पर जगह को सुंदर बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां पर ज्यादा जगह तो मौजूद नहीं है, लेकिन जितनी भी जगह मौजूद है उसे हरित क्षेत्र बनाया जाएगा.

वीडियो.
पार्क की कमी के चलते जमीन का सदुपयोग करने की बनी योजनाबता दें कि जिला मुख्यालय हमीरपुर में वन विभाग का महज एक पार्क है और इसके अलावा शहर में पार्क की कमी भी है. ऐसे में इन कमियों को ध्यान में रखते हुए उपलब्ध जमीन का सदुपयोग करने की विभाग ने योजना बनाई है, जिसके तहत अतिक्रमण को हटाने के बाद विभाग को जो जमीन वापस मिली है, उसका इस्तेमाल किया जा सके.

ये भी पढ़ें: इंदिरा गांधी खेल परिसर में जूडो चैंपियनशिप का आगाज, कोरोना नियमों का रखा जा रहा खास ख्याल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.