हमीरपुर: उपायुक्त हरिकेश मीणा ने औषधीय (फार्मास्यूटिकल) सेवाओं से जुड़े लोगों को कर्फ्यू पास जारी करने के लिए महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, हमीरपुर को अधिकृत करने संबंधी आदेश पारित किए हैं. इन लोगों को वैलिड पास जारी किया जाएगा.
आदेशों के मुताबिक आवश्यक वस्तुओं में शामिल औषधीय (फार्मास्यूटिकल) एवं सम्बद्ध सेवाएं, उद्योग से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोविड ई-पास पोर्टल (Covid E Pass.hp.gov.in) पर ऑनलाइन माध्यम से कर्फ्यू पास जारी किए जाने है. इसके लिए महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, हमीरपुर को अधिकृत किया गया है और वे तत्काल प्रभाव से उपायुक्त कार्यालय में स्थित नियंत्रण कक्ष में अगले आदेशों तक अपनी सेवाएं देंगे.
एक अन्य आदेश में उपायुक्त ने उपनिदेशक (उच्च शिक्षा) एवं उप निदेशक (प्रारंभिक शिक्षा), हमीरपुर को उनके अधीन आने वाले सभी राजकीय पाठशालाओं के आहरण एवं वितरण अधिकारियों एवं चयनित स्टाफ के कर्फ्यू पास बनाने के लिए अधिकृत किया है. ये अधिकारी एवं कर्मचारी पे रोल/वेतन बिल इत्यादि तैयार करने और स्कूली किताबों के प्रापण एवं वितरण से संबंधित कार्य देखेंगे. यह आदेश तुरंत प्रभाव से मान्य होंगे और आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे.